HomeShare MarketSJVN Ltd share Money doubled in 6 months company got work worth...

SJVN Ltd share Money doubled in 6 months company got work worth rs 1400 crore – 6 महीने में किया पैसा डबल, कंपनी को मिला ₹1400 करोड़ का काम, कीमत ₹100 से कम , बिजनेस न्यूज

ऐप पर पढ़ें

एनर्जी सेक्टर की कंपनी एसजीवीएन लिमिटेड (SJVN Ltd) के शेयरों की कीमतों में शुक्रवार को तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर बाजार बंद होने के समय पर 1.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 76.09 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे। कंपनी के शेयरों की कीमतों में आई तेजी के पीछे की वजह एक नया वर्क ऑर्डर है। कंपनी को 200 मेगावाट के विंड प्रोजेक्ट का काम मिला है। इस कंपनी पर 1400 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 

टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ ने ग्रे मार्केट में मचाया गदर, निवेशकों को होगा 70 प्रतिशत का फायदा 

कंपनी के अनुसार इस प्रोजेक्ट के चालू होने के बाद 482 मिलियन यूनिट्स का एनर्जी प्रोड्यूस किया जाएगा। प्रोजेक्ट 25 सालों के लिए प्रभावी रहेगा। और 12,050 यूनिट्स का प्रोडक्शन होगा। 

आईपीओ की तारीख तय होते ही रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा टाटा का यह स्टॉक

पिछले 6 महीने के दौरान (SJVN Ltd) के शेयरों की कीमतों में 109 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। यानी कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों का पैसा महज 6 महीने के अंदर ही दोगुना कर दिया है। 1 साल पहले इस स्टॉक को खरीदने वाले इंवेस्टर्स को अबतक 113 प्रतिशत से अधिक का लाभ हो चुका है। 

कंपनी का 52 वीक हाई 83.69 रुपये और 52 वीक लो 30.39 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी में प्रमोटर्स की कुल हिस्सेदारी सितंबर तिमाही तक 81.85 प्रतिशत थी। बता दें, SJVN Ltd का मार्केट कैप 29,901 करोड़ रुपये का है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular