HomeShare MarketShare Market Tips: रिकॉर्डतोड़ मुनाफा कमाने वाली गुजरात की इस कंपनी समेत...

Share Market Tips: रिकॉर्डतोड़ मुनाफा कमाने वाली गुजरात की इस कंपनी समेत 6 शेयरों पर रखें निगाह

ऐप पर पढ़ें

अमेरिकी शेयर बाजारों में गुरुवार को मिलाजुला रुख रहा तो भारतीय शेयर बाजार अंतिम समय में तेजी के ट्रैक पर वापस लौटे। गुरुवार को वॉल स्ट्रीट के प्रमुख सूचकांक डाऊ जोंस जहां 35 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 32764 के स्तर पर बंद हुआ तो वहीं एसएंडपी 500 में 0.88 फीसद की उछाल दर्ज की गई। जबकि, नैस्डैक 1.71 फीसद की बंपर उछाल के साथ 12698 के स्तर पर बंद हुआ। ऐसे में आज घरेलू शेयर बाजार में तेजी की उम्मीद है। अगर आज आप मार्केट में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो नीचे दिए गए स्टॉक्स पर फोकस करें।

वोडाफोन आइडिया: कंपनी ने 25 मई को अपनी चौथी तिमाही के परिणामों की घोषणा की। इसमें पिछले वर्ष की इसी अवधि में ₹6,563 करोड़ के नुकसान की तुलना में ₹6,418.9 करोड़ का शुद्ध घाटा दर्ज किया गया। 

शेयर हो तो ऐसा: महज 3 साल में 30 गुना रिटर्न, ₹20 से रिकॉर्ड ₹594 पर पहुंचा

FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स: Nykaa की मूल कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजे अच्छे नहीं रहे। कांसॉलिडेटेड EBITDA मार्जिन साल-दर-साल 147 आधार अंक (bps) और क्रमिक रूप से लगभग 9bps बढ़कर 5.4% हो गया। जेएम फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशनल सिक्योरिटीज के विश्लेषकों ने 25 मई की रिपोर्ट में कहा कि मार्च तिमाही में यह पहली बार है जब नायका का एबिटा मार्जिन दिसंबर तिमाही के बाद क्रमिक रूप से बढ़ा है।

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX): कंपनी ने गुरुवार को घोषणा की कि मार्च तिमाही के लिए उसका कांसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट लगभग ₹88.33 करोड़ पर अपरिवर्तित रहा। बीएसई फाइलिंग के अनुसार, 31 मार्च, 2022 को समाप्त तिमाही में कंपनी ने ₹88.40 करोड़ का कांसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया है।

Gujarat State Fertilizers एंड Chemicals: समाप्त वित्तीय वर्ष के दौरान कंपनी ने रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन किया और अब तक की सबसे अधिक बिक्री, शुद्ध लाभ और 500% का डिविडेंड हासिल किया। FY22-23 के दौरान कंपनी ने FY 21-22 में ₹9,178 Cr से 25% YoY द्वारा ₹11,445 Cr का शुद्ध राजस्व दर्ज किया।

श्रीमती बेक्टर्स फूड स्पेशलिटीज: कंपनी ने 25 मई को अपने चौथी तिमाही के परिणामों की घोषणा की, जिसमें पिछले वर्ष की इसी अवधि में ₹10.2 करोड़ की तुलना में 170% की वृद्धि के साथ ₹27.6 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया गया। कंपनी के बोर्ड ने ₹10 प्रति शेयर मूल्य वाले ₹1.75 प्रति इक्विटी शेयर के अंतिम डिविडेंड की सिफारिश की है।

(डिस्‍क्‍लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

RELATED ARTICLES

Most Popular