ऐप पर पढ़ें
Day trading guide for stock market today: अमेरिका में फेड द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी और वॉल स्ट्रीट में गिरावट का असर घरेलू शेयर बाजार पर देखने को मिल सकता है। ऐसे में आज आपके लिए एक्सपर्ट्स ने टाटा ग्रुप के 2 स्टॉक्स समेत दांव पर लगाने के लिए 8 कंपनियों के शेयर खरीदने की सिफारिश की है। आज के लिए इंट्राडे स्टॉक पर शेयर मार्केट विशेषज्ञ चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगड़िया, IIFL सिक्योरिटीज में रिसर्च वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता, आनंद राठी के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक जिगर पटेल और एंजल वन के तकनीकी विश्लेषक राजेश भोसले ने टाटा मोटर्स, एचयूएल, टाटा कंज्यूमर, लौरस लैब्स, एनटीपीसी, सिप्ला, चंबल फर्टिलाइजर्स और यूनाइटेड स्पिरिट्स को खरीदने की सलाह दी है।
आज के लिए सुमीत बगड़िया का इंट्राडे स्टॉक के रूप में आप टाटा मोटर्स और एचयूएल पर दांव लगा सकते हैं। उन्होंने टाटा मोटर्स को सीएमपी पर खरीदने, ₹495 से ₹500 का लक्ष्य रखने की सलाह दी है। एचयूएल पर ₹472 का स्टॉप लॉस लगाना न भूलें। दूसरी ओर आप एचयूएल को ₹2525 से ₹2540 का लक्ष्य रखकर सीएमपी पर खरीदें, जबकि स्टॉप लॉस ₹2450 का लगाकर रखें।
अमेरिका में 16 सालों के टॉप लेवेल पर ब्याज दरें, बैकिंग संकट और मंदी के बीच बड़ा इजाफा
जिगर पटेल का आज के लिए पसंदीदा शेयर है टाटा कंज्यूमर। इस स्टॉक को आप ₹778 पर खरीदें अौर ₹798 का लक्ष्य रखें। स्टॉप लॉस ₹765 का लगाकर चलें। पटेल के पिटारे में आज दूसरा स्टॉक है लौरस लैब्स। इस स्टॉक को ₹322 पर खरीदें, ₹335 का लक्ष्य रखें और स्टॉप लॉस ₹313 का लगाना न भूलें।
अनुज गुप्ता ने आज एनटीपीसी को सीएमपी पर खरीदने और लक्ष्य ₹188 का रखने की सलाह दी है। इस स्टॉक पर आप ₹166 का स्टॉप लॉस लगाना न भूलें। इनका दूसरा स्टॉक है सिप्ला, जिसे उन्होंने सीएमपी पर खरीदने, लक्ष्य ₹965 का रखने और स्टॉप लॉस ₹884 का लगाने की सलाह दी है।
राजेश भोसले ने आज चंबल फर्टिलाइजर्स पर दांव लगाने की सिफारिश की है। उन्होंने ने इस स्टॉक को ₹294 पर खरीदने की सलाह दी है। इसका आज के लिए टारगेट प्राइस ₹307 और स्टॉप लॉस ₹286 है। दूसरी ओर, आप यूनाइटेड स्पिरिट्स को ₹786 पर खरीद सकते हैं। इस पर ₹816 का लक्ष्य रखें और स्टॉप लॉस ₹771 का लगाएं।
(Disclaimer: ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, livehindustan.com के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच-पड़ताल कर लें।)