HomeShare MarketShare Market Tips: एसबीआई लाइफ समेत आज ये 9 स्टॉक्स बना देंगे...

Share Market Tips: एसबीआई लाइफ समेत आज ये 9 स्टॉक्स बना देंगे आपका दिन, एक्सपर्ट्स ने दी खरीदारी की सलाह

Intraday trading strategy for Today: एमएससीआई द्वारा एचडीएफसी जुड़वां शेयर पुनर्संतुलन के कारण, भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को भारी गिरावट आई। सप्ताह अंत में सभी प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 1.13 फीसद टूट गया, जबकि एनएसई निफ्टी 1.02 फीसद नीचे चला गया। बैंक निफ्टी इंडेक्स ने 2.34 फीसद का गोता लगाया।  इस स्प्ताह के पहले कारोबारी दिन
सोमवार के लिए  ब्रोक्रेज फर्म प्रभुदास लीलाधर की वाइस प्रेसिडेंट टेक्निकल रिसर्च वैशाली पारेख का मानना है कि एनएसई निफ्टी अभी भी 18,050 स्तरों के महत्वपूर्ण सपोर्ट लेवल से ऊपर है। निफ्टी 18,050 के नीचे बंद होने से दलाल स्ट्रीट सेंटिमेंट में भारी कमजोरी आएगी। 

आज खरीदने के लिए स्टॉक पर वैशाली पारेख ने तीन इंट्राडे स्टॉक की सिफारिश की और वे तीन दिन के ट्रेडिंग स्टॉक एक्साइड इंडस्ट्रीज, अशोक लेलैंड और एसबीआई लाइफ हैं। आइए जानें इन स्टॉक्स को कितने के टारगेट के लिए किस भाव पर खरीदें, बेचें और कहां लगाएं स्टॉप लॉस?

 1 शेयर पर 169 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, शेयरों को खरीदने की होड़

वैशाली ने आज इंट्राडे में एक्साइड इंडस्ट्रीज को ₹187 पर खरीदने की सलाह दी है। आप ₹200 का लक्ष्य रखें और स्टॉप लॉस ₹182 का लगाएं। यानी आप 13 रुपये प्रति शेयर का मुनाफा या फिर 5 रुपये प्रति शेयर का नुकसान लेकर चल सकते हैं।

आज के लिए पारेख का दसरा स्टॉक है अशोक लेलैंड। इस स्टॉक को ₹155 का लक्ष्य और स्टॉप लॉस ₹140 के साथ  ₹144 पर खरीदें। दूसरी ओर एसबीआई लाइफ को ₹1173 पर खरीदें, ₹1250 का लक्ष्य रखें और स्टॉप लॉस ₹1140 का लगाकर चलें।

ये छह स्टॉक्स भी दिखाएंगे दम

इनके अलावा इन विशेषज्ञों ने भी इंट्राडे के लिए कुछ अच्छे स्टॉक्स चुने हैं। आज के लिए सुमीत बगड़िया ने ब्रिटानिया को सीएमपी पर खरीदने, ₹4750 से ₹4800 का लक्ष्य रखने और स्टॉप लॉस ₹4510 का लगाकर चलने की सलाह दी है। इसके अलावा उन्होंने अंबुजा सीमेंट्स को भी सीएमपी पर खरीदने, ₹425 से ₹430 का लक्ष्य रखने और स्टॉप लॉस ₹385 लगाकर ट्रेडिंग की सलाह दी है।

आज के लिए गणेश डोंगरे ने नोसिल को ₹232 पर खरीदने ₹245 का लक्ष्य रखने और स्टॉप लॉस ₹222 लगाने को कहा है। जबकि, इन्होंने एसबीआई कार्ड को ₹800 पर खरीदने, ₹825 का लक्ष्य रखने और स्टॉप लॉस ₹785 लगाकर चलने की सिफारिश की है।

अनुज गुप्ता ने आईआरएफसी को सीएमपी पर खरीदने, लक्ष्य ₹48 का रखने और ₹29 का स्टॉप लॉस लगाकर चलने की बात कही है। वहीं,  इरकॉन को भी सीएमपी पर खरीदने, लक्ष्य ₹105 का रखने और स्टॉप लॉस ₹77 लगाकर चलने की सिफारिश की है।

(डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, हिन्दुस्तान के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच-पड़ताल कर लें।)

RELATED ARTICLES

Most Popular