HomeShare MarketShare Market Tips: इस सीमेंट कंपनी पर लगाएं दांव, एक्सपर्ट बोले- हर...

Share Market Tips: इस सीमेंट कंपनी पर लगाएं दांव, एक्सपर्ट बोले- हर शेयर पर 500 रुपये का होगा मुनाफा

ऐप पर पढ़ें

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच अगर शार्ट टर्म में मुनाफा कमाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए जेके सीमेंट के शेयर पर दांव लगाना ठीक रहेगा। ऐसा एक्सपर्ट कह रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने जेके सीमेंट पर खरीदारी की सलाह दी है और इसका टारगेट प्राइस 3,260 रुपये रखा है। अगर अन्य एनॉलिस्टों की राय की बात करें तो कुल 25 में से 16 विश्लेषकों ने जेके सीमेंट के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इनमें से 10 एनॉलिस्ट तो Strong Buy की रेटिंग दी है तो 6 ने Buy की। वहीं, 5 ने होल्ड और 4 ने इस स्टॉक से निकल जाने की सलाह दी है।

अडानी ग्रुप की 4 कंपनियों पर आफत: हिंडनबर्ग विवाद के बाद MSCI ने लिया बड़ा फैसला

बता दें 9 फरवरी 2023 को जेक सीमेंट के शेयर 2,760 रुपये पर बंद हुआ था। अगर आज इस भाव पर यह स्टॉक मिल जाता है तो हर शेयर पर निवेशकों को आगे 500 रुपये या 18 फीसद का रिटर्न मिल सकता है। पिछले 5 दिन में यह स्टॉक 2.88 फीसद का रिटर्न दिया है। जबकि, इस साल अब तक 6.63 फीसद का निगेटिव रिटर्न दे चुका है। अगर पिछले एक साल में इस स्टॉक के प्रदर्शन की बात करें तो इसने अपने निवेशकों को निराश ही किया है। इस अवधि में इसने 16 फीसद से अधिक की चेाट पहुंचाई है। इसका 52 हफ्ते का हाई 3341.10 रुपये और लो 2003.70 रुपये है।

धैर्यवान निवेशक हुए मालामाल

इस स्टॉक में पैसा लगाने वाले धैर्यवान निवेशकों को जबर्दस्त फायदा हुआ है। 16 दिसंबर 2011 को यह स्टॉक केवल 104.95 रुपये का था और आज यह 2760 रुपये पर पहुंच गया है।  17 मार्च 2006 में जिस किसी ने जेके सीमेंट का शेयर 152.80 रुपये के हिसाब से लिया होगा और एक लाख रुपये लगाया होगा, उसका एक लाख अब 18 लाख से अधिक हो गए होंगे।

कैसा रहा दिसंबर तिमाही का रिजल्ट

जेके सीमेंट को दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही के लिए नेट प्रॉफिट में 42.3 फीसद की गिरावट के साथ 96.6 करोड़ का झटका लगा है। दिसंबर तिमाही के लिए EBITDA (ब्याज, कर, डिप्रिसिएशन और Amortisation से पहले की कमाई) 29.1 प्रतिशत घटकर ₹262.9 करोड़ रही, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह ₹370.80 करोड़ थी। वहीं, EBITDA मार्जिन 11.5 फीसद पर आ गया, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 19.1 फीसद था।

(डिस्‍क्‍लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

RELATED ARTICLES

Most Popular