HomeShare MarketShare Market Tips: आज इन 8 शेयरों के रहेंगे ठाठ, इंट्रा डे...

Share Market Tips: आज इन 8 शेयरों के रहेंगे ठाठ, इंट्रा डे में मुनाफा कमाने का मौका

ऐप पर पढ़ें

अमेरिकी शेयर बाजारों में रही बुधवार की रौनक का असर अगर आज घरेलू शेयर बाजार पर पड़ा तो सेंसेक्स-निफ्टी में भी उछाल देखने को मिल सकता है। आज इंट्राडे के लिए अगर आप कोई स्ट्रेटजी बना रहे हैं तो इन एक्सपर्ट के सुझाव पर एक बार विचार अवश्य करें।  आज के लिए इंट्राडे स्टॉक पर, स्टॉक मार्केट विशेषज्ञ चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगड़िया, IIFL सिक्योरिटीज में वाइस प्रेसीडेंट रिसर्च  अनुज गुप्ता, उपाध्यक्ष, आनंद राठी में वरिष्ठ प्रबंधक टेक्निकल रिसर्च गणेश डोंगरे और प्रभुदास लीलाधर में वाइस प्रेसीडेंट टेक्निकल रिसर्व वैशाली पारेख 8 शेयरों की सिफारिश की है। आइए जानें इन 8 स्टॉक्स के लिए टिप्स..

 घरेलू शेयर बाजार में आज रौनक की उम्मीद, बंपर उछाल के साथ बंद हुआ वॉल स्ट्रीट

आज के लिए सुमीत बगड़िया का इंट्राडे स्टॉक

  • यूपीएल को करेंट प्राइस पर खरीदें, लक्ष्य ₹690 और ₹700 का रखें। इस स्टॉक के लिए ₹670 का स्टॉप लॉस लगाना न भूलें।
  • भारत फोर्ज को आप सीएमपी पर खरीदें, ₹788 और ₹795 का लक्ष्य रखें और स्टॉप लॉस ₹764 का लगाकर चलें।
  • अनुज गुप्ता के शेयर 

  • हुडको को सीएमपी यानी करेंट मार्केट प्राइस पर खरीदें, लक्ष्य ₹60 का रखें और स्टॉप लॉस ₹55 का लगाकर चलें।
  • फेडरल बैंक को सीएमपी पर खरीदें, लक्ष्य ₹137 का रखें, स्टॉप लॉस ₹122 का लगाए।
  •  गणेश डोंगरे का शेयर

  • इंडियन होटल्स कंपनी को ₹368 पर खरीदें, ₹382 का लक्ष्य रखें, स्टॉप लॉस ₹360 का लगाकर चलें।
  • वैशाली पारेख के स्टॉक

  • इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक केा ₹82 पर खरीदें, ₹86 का लक्ष्य रखें और स्टॉप लॉस ₹80.50 का लगाकर चलें।
  • FACT को ₹316.50 पर खरीदें, लक्ष्य ₹327 का रखें और स्टॉप लॉस ₹311 का लगाएं।
  • दीपक नाइट्राइट को ₹1972 पर खरीदें, ₹2040 का लक्ष्य रखें, स्टॉप लॉस ₹1945 लेकर चले।
  • (डिस्क्लेमर: इस लेख में दिए गए विचार और सिफारिशें अलग-अलग विश्लेषकों के हैं। ये हिन्दुस्तान के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच-पड़ताल कर लें।)

    RELATED ARTICLES

    Most Popular