HomeShare MarketShare Market Tips: आज इन 6 स्टॉक्स पर लगाएं दांव, एक्सपर्ट ने...

Share Market Tips: आज इन 6 स्टॉक्स पर लगाएं दांव, एक्सपर्ट ने दिया टारगेट प्राइस

ऐप पर पढ़ें

इस सप्ताह भी घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी रह सकता है। वहीं, ‘रामनवमी’ पर गुरुवार को बाजार में अवकाश रहेगा। मार्च के आखिरी हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार यानी आज 
लिए इंट्राडे स्टॉक पर, स्टॉक मार्केट विशेषज्ञ सुमीत बगड़िया, अनुज गुप्ता और गणेश डोंगरे खरीदने के लिए 6 शेयरों की सिफारिश की है।

सुमीत बगड़िया के जिन स्टॉक्स पर दांव लगाने की सिफारिश की है उनमें अरबिंदो फार्मा और एशियन पेंट्स है। आज के लिए आप अरबिंदो फार्मा को ₹525 के टारगेट प्राइस पर खरीदें और स्टॉप लॉस ₹485 का बनाकर चलें। वहीं,  एशियन पेंट्स को ₹2850 से ₹2875 के लक्ष्य के साथ खरीदें और स्टॉप लॉस रखें ₹2740 का।

स्टॉक मार्केट में इन कंपनियों के लिए पिछला हफ्ता रहा निराशाजनक, निवेशकों को लगा झटका

अनुज गुप्ता ने सिप्ला को टारगेट प्राइस ₹910 के साथ खरीदने की सिफारिश की है। इस स्टॉक पर स्टॉप लॉस ₹858 लगाकर चलने की भी बात कही है। जबकि,  पावर ग्रिड को खरीदनें की सलाह देते हुए गुप्ता ने ₹234 का टारगेट प्राइस और ₹214 का स्टॉप लॉस लगाकर रखने की बात कही है।

गणेश डोंगरे ने ओएनजीसी को ₹149 पर खरीदने को कहा है। उन्होंने टारगेट प्राइस रखा है ₹156 और स्टॉप लॉस ₹144 रुपये का लगाया है। जबकि,  भारती एयरटेल को ₹763 पर खरीदने की सिफारिश की है। इसका टारगेट प्राइस, ₹785 और  स्टॉप लॉस ₹745 का लगाया है।

(डिस्‍क्‍लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से सलाह कर लें।)

RELATED ARTICLES

Most Popular