ऐप पर पढ़ें
Share Market Tips: आज यानी गुरुवार को दांव पर लगाने के लिए शेयर बाजार के विशेषज्ञों ने 9 ऐसे स्टॉक्स चुने हें, जिनमें मुनाफे की उम्मीद है। इंट्राडे स्टॉक पर चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगड़िया, आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च अनुज गुप्ता और सीनियर मैनेजर टेक्निकल रिसर्च गणेश डोंगरे दो-दो शेयर खरीदने की सलाह दी है। जबकि वैशाली पारेख ने तीन स्टॉक्स सुझाए हैं। आज खरीदने या बेचने वाले स्टॉक्स में ओएनजीसी, आयशर मोटर्स, बीपीसीएल, जिंदल शॉ, एचएएल, DCAL गेल, एचएएल और एक्सिस बैंक हैं।
वैशाली पारेख के स्टॉक्स
आज के लिए सुमीत बगड़िया के इंट्राडे स्टॉक
यह भी पढ़ें: जबरदस्त प्रॉफिट, डिविडेंड का ऐलान, पॉजिटिव खबर से शेयर बन गया रॉकेट
अनुज गुप्ता के शेयर
गणेश डोंगरे के स्टॉक
(डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच-पड़ताल कर लें।)