Share Market live Update: लगातार दो दिनों से चली आ रही गिरावट के बाद आज शेयर बाजार ने शानदार शुरुआत की है। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन को 30 संवेदी सूचकांक वाले सेंसेक्स ने 477.05 अंक की उछाल के साथ 57,296.44 अंक पर खुला। वहीं, नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज यानी निफ्टी 151.1 अंकों की उछाल के साथ 17,189.50 अंक पर खुला। हालांकि, सुबह 9:40 बजे सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट देखने को मिली है। बता दें, कल यानी बुधवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था।
यह भी पढ़ें: टाटा का ये स्टाॅक कर सकता है कमाल, राकेश झुनझुनवाला ने भी किया है निवेश
सेंसेक्स में आज सुबह एशियन पेंट्स के शेयरों में सबसे अधिक 2.28% की उछाल देखने को मिली है। सनफार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर और मारुति के शेयरों भी प्रतिशत से अधिक की उछाल के साथ ट्रेड कर रहे थे। दूसरी तरफ टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, टायटन जैसी कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। सबसे अधिक नुकसान आज एचसीएल टेक और भारती एयरटेल के शेयरों में देखने को मिला है।
संबंधित खबरें
कल का हाल
सप्ताह के तीसरे कारोबादी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार में बिकवाली रही। सेंसेक्स 537.22 अंक या 0.94 फीसदी नुकसान के साथ 56,819.39 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 162.40 (0.94 फीसदी) अंक फिसलकर 17,038.40 पर बंद हुआ