ऐप पर पढ़ें
शेयर बाजार में इस हफ्ते Shaily Engineering के शेयरों का बंटवारा हो जाएगा। कंपनी अपने शेयरों को 5 हिस्सों में बांटने जा रही है। इसके लिए तय रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते है। बता दें, शुक्रवार को कंपनी के शेयर 1803 रुपये पर बंद हुए थे। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस स्टॉक के विषय में –
किस दिन है रिकॉर्ड डेट?
शेयर बाजारों को दी जानकारी में कंपनी ने बताया था कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर का 5 हिस्सों में बंटवारा किया जाएगा। जिसके बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 2 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी। बता दें, स्टॉक स्प्लिट के लिए तय रिकॉर्ड डेट 23 नवंबर दिन गुरुवार को है। यानी इस दिन शेयरों को 5 हिस्सों में बांट दिया जाएगा।
17 बोनस शेयर देने जा रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते
शेयर बाजार में दमदार है प्रदर्शन
पिछले 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में करीब 43 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। पिछले एक साल की बात करें तो कंपनी के शेयरों की कीमतों में 10 प्रतिशत से अधिक की उछाल दर्ज की गई है। कंपनी का 52 वीक हाई 1957 रुपये और 52 वीक लो 955 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का मार्केट कैप 1654.44 करोड़ रुपये है।
टाटा की इस कंपनी ने किया मैनेजमेंट में बदलाव शेयरों की मची लूट, लगा 20 प्रतिशत का अपर सर्किट
7 बार डिविडेंड दे चुकी है कंपनी
Shaily Engineering ने पहली बार 2006 में डिविडेंड दिया था। वहीं, आखिरी बार कंपनी ने 2018 में डिविडेंड दिया था। साल 2018 में कंपनी ने एक शेयर पर 7.5 रुपये का डिविडेंड दिया था।