ऐप पर पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट (supreme court) की तरफ से नियुक्त किए गए पैनल की तरफ अडानी ग्रुप (Adani group) को क्लीन चिट मिलते ही शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली है। आज सुबह अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयर 10 प्रतिशत चढ़ गए थे। कंपनी का इंट्रा-डे हाई 2152.55 रुपये है। बता दें, अडानी एंटरप्राइजेज के अलावा सोमवार की सुबह अडानी ग्रुप की 6 कंपनियों के शेयरों में अपर सर्किट लगा है।
किन -किन कंपनियों के शेयरों में अपर सर्किट लगा है?
अडानी पॉवर (248 रुपये), अडानी ट्रांसमिशन (825.35 रुपये), अडानी ग्रीन एनर्जी (942.40 रुपये), अडानी टोटल गैस (721.35 रुपये), अडानी विल्मर (444.40 रुपये) और एनडीटीवी (186.45 रुपये) के शेयरों में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट सोमवार की सुबह लगा था। इसके अलावा Adani Ports and Special Economic Zone के शेयर करीब 9 प्रतिशत की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे।
आज से खुल रहा है यह IPO! प्राइस बैंड 62 से 65 रुपये, जीएमपी देख निवेशक गदगद
बता दें, अम्बुजा सीमेंट के शेयर आज सुबह 6 प्रतिशत की तेजी के साथ 428.35 रुपये के लेवल पर और एसीसी लिमिटेड के शेयर 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी पर 1819.60 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।
सुप्रीम कोर्ट के 6 मेंमबर्स के पैनल के बताया है कि प्राथमिक तौर पर यह स्पष्ट नहीं है कि अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों की कीमतों में कोई हेराफेरी हुई है।