ऐप पर पढ़ें
AGS Transact Technologies Ltd के शेयरों में आज तूफानी तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में करीब 11 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। अचानक आई इस तेजी की बड़ी वजह SBI से मिला वर्क ऑर्डर है। कंपनी ने बताया है कि उन्हें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम लगाने का काम मिला है।
खुलते ही आईपीओ पर टूट पड़े निवेशक, पहले ही घंटे में फुल सब्सक्राइब
2500+ एटीएम लगाएगी कंपनी
शेयर बाजारों को दी जानकारी में कंपनी ने बताया है कि देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने उन्हें 2500 से अधिक एटीएम लगाने का काम दिया है। इस काम कीमत 1100 करोड़ रुपये है। AGS Transact Technologies Ltd को यह 7 साल में पूरा करना है। इसी खबर की वजह से आज निवेशकों की किस्मत चमक गई है।
1 शेयर पर 105 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट आज
शेयर बाजार में आज है दबदबा
शुक्रवार को सुबह कंपनी के शेयर बीएसई में 83.99 रुपये के लेवल पर ओपन हुए। देखते ही देखते यह स्टॉक 86.90 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। यह कंपनी का 52 वीक हाई भी है। दोपहर 11.35 मिनट के आस-पास स्टॉक 86.45 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। बता दें, AGS Transact Technologies Ltd का 52 वीक लो 44 रुपये है। वहीं, मार्केट कैप 1054.26 करोड़ रुपये है।
बीते 6 महीने के दौरान AGS Transact Technologies Ltd के शेयरों की कीमतों में 60 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने