HomeShare MarketSBI लाइफ के शेयर पर एक्सपर्ट्स फिदा, ₹1900 पर पहुंच सकता है...

SBI लाइफ के शेयर पर एक्सपर्ट्स फिदा, ₹1900 पर पहुंच सकता है भाव, 70 फीसद से अधिक मुनाफे के लिए लगाएं दांव

ऐप पर पढ़ें

शेयर बाजार में आज बंपर तेजी के बीच अगर आप आने वाले दिनों में तगड़ा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो एसबीआई लाइफ पर दांव लगा सकते हैं। मार्केट के जानकार इस स्टॉक पर फिदा हैं और इसमें तुरंत खरीदारी की सलाह दे रहे हैं। लाइव मिंट के मुताबिक कुल 31 एनॉलिस्टों में से 17 ने  Strong Buy और 13 विश्लेषकों ने Buy की सलाह दी है। जबकि, एक ने होल्ड की सलाह दी है।

इंश्योरेंस सेक्टर की इस प्राइवेट बीमाकर्ता (Sbi Life Insurance) ने तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ में 16 प्रतिशत यानी 304 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की है। एसबीआई लाइफ आज 2.31 प्रतिशत बढ़कर 1,126.70 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। पिछले एक महीने में काउंटर 1.10 फीसदी फिसला है। जबकि, पिछले छह महीने में 13 फीसद की गिरावट रही है। इस साल अब तक इस स्टॉक ने 9 फीसद से अधिक का नुकसान कराया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 1340.35 रुपये और लो 1003.50 रुपये है।

3 दिन से मालामाल कर रहा टाटा ग्रुप का यह स्टॉक अब भी 225 रुपये है सस्ता, क्या खरीदना चाहेंगे

बता दें  एसबीआई के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म BNP Paribas ने खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोक्रेज फर्म ने एसबीआई लाइफ का टारगेट प्राइस 1900 रुपये रखा है। 2 मार्च 2023 को शेयर के बंद भाव 1,100 रुपये से तुलना करें तो यह अपने निवेशकों को आगे प्रति शेयर 800 रुपये या 73 फीसद का रिटर्न दे सकता है।

(डिस्‍क्‍लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

RELATED ARTICLES

Most Popular