ऐप पर पढ़ें
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने एक बार फिर अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) रेट को बढ़ा दिया है। एसबीआई ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है। इसके अलावा बैंक ने 400 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम लॉन्च की है जहां ग्राहकों को अधिकतम 7.10 पर्सेंट का ब्याज मिलेगा। ध्यान रहे, यह स्पेशल एफडी स्कीम 31 मार्च तक वैलिड है। बैंक की बढ़ी हुई नई ब्याज दरें 15 फरवरी से लागू हैं।
यह भी पढ़ें- SBI के करोड़ों ग्राहकों को झटका, अब लोन लेना हो जाएगा महंगा, चुकानी होगी पहले से ज्यादा EMI
एसबीआई के बढ़े हुए नए एफडी रेट्स
एसबीआई अपने जनरल कस्टमर्स को 7 दिन से 45 दिन की एफडी पर 3 पर्सेंट, 46 दिन से 179 दिन की एफडी पर 4.5 पर्सेंट, 180 दिन से 210 दिन की एफडी पर 5.25 पर्सेंट और 211 दिन से लेकर 1 साल से कम की एफडी पर 5.75 पर्सेंट का ब्याज देना जारी रखेगा। वहीं ब्याज दरों में इजाफे के बाद बैंक 1 साल से लेकर 2 साल से कम की एफडी पर 6.8 पर्सेंट, 2 साल से लेकर 3 साल से कम की एफडी पर 7 पर्सेंट, 3 साल से लेकर 5 साल से कम की एफडी पर 6.5 पर्सेंट और 5 साल से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 6.50 पर्सेंट का ब्याज देगा।
यह भी पढ़ें- SBI कार्ड्स ने दिया ग्राहकों को झटका, अब क्रेडिट कार्ड से किराया भरने पर देने होंगे ज्यादा पैसे
यहां मिलेगा एडिशनल 100 बेसिस प्वाइंट ब्याज
दूसरी ओर ब्याज दरों में इस इजाफे के बाद बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 1 साल से लेकर 2 साल से कम की एफडी पर 7.30 पर्सेंट, 2 साल से लेकर 3 साल से कम की एफडी पर 7.50 पर्सेंट, 3 साल से लेकर 5 साल से कम की एफडी पर 7 पर्सेंट और 5 साल से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 7.50 पर्सेंट का ब्याज देगा। इसके अलावा बैंक ‘SBI Wecare’ स्कीम के तहत 5 साल और उससे ऊपर की एफडी पर अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को एडिशनल 100 बेसिस प्वाइंट अधिक ब्याज देगा। एसबीआई ने इस स्कीम को 31 मार्च तक बढ़ा दिया है।