ऐप पर पढ़ें
पब्लिक सेक्टर के सबसे बड़े लेंडर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने बल्क फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) रेट को बढ़ा दिया है। एसबीआई ने 2 करोड़ रुपये से अधिक की एफडी पर ब्याज दरों में 75 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है। ब्याज दरों में इस इजाफे के बाद बैंक अपने जनरल कस्टमर्स को अधिकतम 6 75 पर्सेंट और अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को अधिकतम से 7.25 पर्सेंट का ब्याज देगा। बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार बढ़ी हुई नई ब्याज दरें 15 फरवरी से लागू हैं।
यह भी पढ़ें- SBI ने बढ़ाए FD रेट्स, अब सिर्फ 400 दिन में मिलेगा 7% से अधिक ब्याज, 31 मार्च तक है मौका
एसबीआई के बढ़े हुए नए बल्क एफडी रेट्स
ब्याज दरों में इजाफे के बाद एसबीआई अपने जनरल कस्टमर्स को 7 दिन से 45 दिन की बल्क एफडी पर 4.75 पर्सेंट, 46 दिन से 179 दिन की एफडी पर 5.50 पर्सेंट, 180 दिन से 210 दिन की एफडी पर 6 पर्सेंट और 211 दिन से लेकर 1 साल से कम की एफडी पर 6.25 पर्सेंट का ब्याज देगा। वहीं बैंक 1 साल से लेकर 2 साल से कम की एफडी पर 6.75 पर्सेंट, 2 साल से लेकर 3 साल से कम की एफडी पर 6.50 पर्सेंट, 3 साल से लेकर 5 साल से कम की एफडी पर 6 पर्सेंट और 5 साल से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 6 पर्सेंट का ब्याज देगा।
यह भी पढ़ें- SBI के करोड़ों ग्राहकों को झटका, अब लोन लेना हो जाएगा महंगा, चुकानी होगी पहले से ज्यादा EMI
यहां मिलेगा 7.50 पर्सेंट का ब्याज
दूसरी ओर बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7 दिन से 45 दिन की बल्क एफडी पर 5.25 पर्सेंट, 46 दिन से 179 दिन की एफडी पर 6 पर्सेंट, 180 दिन से 210 दिन की एफडी पर 6.50 पर्सेंट 211 दिन से लेकर 1 साल से कम की एफडी पर 6.75 पर्सेंट का ब्याज देगा। इसके अलावा, बैंक 1 साल से लेकर 2 साल से कम की एफडी पर 7.25 पर्सेंट, 2 साल से लेकर 3 साल से कम की एफडी पर 7 पर्सेंट, 3 साल से लेकर 5 साल से कम की एफडी पर 6.50 पर्सेंट और 5 साल से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 6.50 पर्सेंट का ब्याज देगा।