HomeShare MarketSBI ग्राहकों को दी विशेष सुविधा, अब एटीएम से बिना कार्ड के...

SBI ग्राहकों को दी विशेष सुविधा, अब एटीएम से बिना कार्ड के निकालें कैश

ऐप पर पढ़ें

एसबीआई ने ग्राहकों को एक विशेष सुविधा दी है। अब कस्टमर यूपीआई क्यूआर कैश फंक्शन वाले किसी भी एटीएम से नकदी निकाल सकता है। यह सुविधा देकर एसबीआई कार्डलेस कैश विड्राल को इंटरऑपरेबल बना दिया है। एसबीआई ने अपने योनो ऐप (YONO App) का अपग्रेडेड वर्जन लॉन्च किया है।  इस अपग्रेडेड ऐप में ग्राहकों को इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल (ICCW) की सुविधा मिलेगी।

‘यूपीआई क्यूआर कैश’ कार्यक्षमता का उपयोग करके, यूजर एटीएम स्क्रीन पर प्रदर्शित एक क्यूआर कोड उत्पन्न कर सकते हैं और अपने यूपीआई एप्लिकेशन की ‘स्कैन-एंड-पे’ सुविधा का उपयोग करके नकदी निकाल सकते हैं। यह न केवल निकासी प्रक्रिया को सरल बनाता है, बल्कि पिन डालने या डेबिट कार्ड की फिजिकल हैंडलिंग की आवश्यकता को समाप्त कर देता है। साथ ही धोखाधड़ी जैसी गतिविधियों से जुड़े जोखिमों को कम करके सुरक्षा भी बढ़ाता है।

यह भी पढ़ें: 7.6% तक ब्याज देगी SBI की 400 दिन वाली स्पेशल स्कीम, अब 15 अगस्त तक करा सकेंगे FD

शनिवार को एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा ने देश भर के टॉप-21 जिला केंद्रों पर 34 लेन-देन बैंकिंग हब लॉन्च किए, जो एक ही छत के नीचे लेनदेन, भुगतान और संग्रह आवश्यकताओं के लिए व्यापक समाधान देते हैं।  खारा ने कहा, “हमारे ग्राहकों की निर्बाध और सुखद डिजिटल अनुभव की अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए योनो ऐप को नया रूप दिया गया है। यह ‘हर भारतीय के लिए योनो’ मिशन को वास्तविकता बनाने के हमारे लक्ष्य को पूरा करेगा।” 2017 में लॉन्च किए गए YONO के 60 मिलियन से अधिक रजिस्टर्ड यूजर हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular