HomeShare MarketSBI ग्राहकों के लिए नई सर्विस, कैश निकालने, डिपॉजिट करने वालों को...

SBI ग्राहकों के लिए नई सर्विस, कैश निकालने, डिपॉजिट करने वालों को भी फायदा

ऐप पर पढ़ें

SBI Mobile Handheld Device: सरकारी क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने ग्राहकों को घर तक बैंक की सुविधाएं उपलब्ध कराने को बुधवार को कदम उठाया। बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए एक डिवाइस पेश किया है, जिनसे अलग-अलग बैंक सेवाएं ली जा सकेंगी।

एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा कि इस पहल का मकसद वित्तीय समावेश को सशक्त करना और आम लोगों तक जरूरी बैंक सेवाएं पहुंचाना है। यह पहल बैंक सेवाओं का लाभ उठाने में पहुंच और सुविधा बढ़ाने का हिस्सा है। यह कदम ‘कियोस्क बैंकिंग’ को सीधे ग्राहकों के दरवाजे तक लाता है। यह ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) एजेंटों को अधिक लचीलापन प्रदान करता है, जिससे उन्हें ग्राहकों, खासकर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करने वाले, वरिष्ठ नागरिकों और विकलांगों तक पहुंचने में मदद मिलेगी।

खारा ने कहा कि नई पहल के तहत शुरुआत में पांच प्रमुख बैंकिंग सेवाएं- कैश निकालना, डिपॉजिट, ट्रांसफर, बैलेंस चेक और मिनी स्टेटमेंट उपलब्ध कराई जाएंगी। ये सेवाएं बैंक के सीएसपी पर होने वाले कुल लेन-देनों का 75 प्रतिशत से ज्यादा हैं। उन्होंने कहा कि बैंक बाद में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अंतर्गत नॉमिनी, खाता खोलना और कार्ड-आधारित सेवाएं भी शुरू करने की योजनाएं बना रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular