SBI Q4 Result: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने शुक्रवार को मार्च 2022 के लिए अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने कहा कि उसे मार्च 2022 की समाप्त तिमाही में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में 41% की बढ़ोतरी हुई है और यह बढ़कर ₹9,113.5 करोड़ हो गया है। बता दें कि यह अब तक का सबसे अधिक तिमाही लाभ है। बैंक ने एक साल पहले की तिमाही में ₹6,450.7 करोड़ का लाभ दर्ज किया था। हालांकि, यह 10,000 करोड़ रुपये के अनुमान से काफी कम है। इसी के साथ एसबीआई के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। बैंक के शयेर 2.67% गिरकर 450.30 रुपये पर आ गए हैं।
बैंक ने क्या कहा?
SBI ने बताया कि मार्च तिमाही में बैंक की कुल आय मामूली रूप से बढ़कर 82,613 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 81,327 करोड़ रुपये थी। समेकित रूप से बैंक का शुद्ध लाभ 56 फीसदी की वृद्धि के साथ 9,549 करोड़ रुपये रहा जो पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 6,126 करोड़ रुपये था।
यह भी पढ़ें- ₹600 पार जाएगा टाटा ग्रुप का यह शेयर, आज 10% तक उछलकर ₹408 पर आ गया, एक्सपर्ट ने कहा- खरीदो
परिसंपत्ति गुणवत्ता के मामले में 31 मार्च 2022 तक बैंक की सकल गैर-निष्पादित संपत्तियां (NPA) कम होकर सकल अग्रिम का 3.97 फीसदी रह गईं। पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 4.98 फीसदी थी। शुद्ध एनपीए या फंसा कर्ज कम होकर 1.02 फीसदी रह गया जो पिछले वर्ष 1.50 फीसदी था। पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में बैंक का एकल लाभ 55 फीसदी बढ़कर 31,676 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वर्ष 20,410 करोड़ रुपये था।
संबंधित खबरें
यह भी पढ़ें- ट्विटर के मैनेजमेंट लेवल से दो कर्मचारियों की हुई छुट्टी, नई हायरिंग भी बंद, कंपनी में उथल-पुथल!
SBI ने डिविडेंड देने का किया ऐलान
बैंक के निदेशक मंडल ने 31 मार्च 2022 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के लिए 7.10 रुपये प्रति शेयर का लाभांश देने की सिफारिश की है।