HomeShare MarketSBI के बाद अब इस दिग्गज बैंक ने बढ़ाई FD पर ब्याज...

SBI के बाद अब इस दिग्गज बैंक ने बढ़ाई FD पर ब्याज दर, अब मिलेगा पहले से ज्यादा मुनाफा

ऐप पर पढ़ें

आरबीआई (RBI) ने हाल ही में एक बार फिर रेपो रेट में इजाफा किया है। इस इजाफे के बाद कई बड़े बैंकों ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) रेट्स को बढ़ा दिया है। इसमें सबसे लेटेस्ट इजाफा प्राइवेट सेक्टर के बड़े लेंडर एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने किया है। इस इजाफे के बाद बैंक 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर अपने सामान्य ग्राहकों को अधिकतम 7 पर्सेंट तक ब्याज देगा। जबकि बैंक इसी टाइम पीरियड के लिए अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को अधिकतम 7.75 पर्सेंट का ब्याज देगा। बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार बढ़ी हुई नई ब्याज दरें 14 दिसंबर से लागू है।

एचडीएफसी बैंक की बढ़ी हुई नई ब्याज दरें
इंटरेस्ट रेट में इस इजाफे के बाद एचडीएफसी बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को 7 दिन से 14 दिन की एफडी पर 3 पर्सेंट, 15 दिन से 29 दिन की एफडी पर 3 पर्सेंट, 30 दिन से 45 दिन की एफडी पर 3.50 पर्सेंट, 46 दिन से 60 दिन की एफडी पर 4.50 पर्सेंट, 61 दिन से 89 दिन की एफडी पर 4.50 पर्सेंट, 90 दिन से लेकर 6 महीने की एफडी पर 4.50 पर्सेंट और 6 महीने 1 दिन से लेकर 9 महीने की एफडी पर 5.75 पर्सेंट का ब्याज देगा।

इस टाइम पीरियड की FD पर मिलेगा 7 पर्सेंट का ब्याज
दूसरी और बैंक 9 महीने 1 दिन से लेकर 1 साल से कम की एफडी पर 6 पर्सेंट, 1 साल से लेकर 15 महीने से कम की एफडी पर 6.50 पर्सेंट, 15 महीने से लेकर 18 महीने से कम की एफडी पर 7 पर्सेंट, 18 महीने से लेकर 21 महीने से कम की एफडी पर 7 पर्सेंट, 21 महीने से 2 साल की एफडी पर 7 पर्सेंट, 2 साल 1 दिन से लेकर 3 साल की एफडी पर 7 पर्सेंट, 3 साल 1 दिन से लेकर 5 साल की एफडी पर 7 पर्सेंट और 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल की एफडी पर 7 पर्सेंट का ब्याज देगा।

सीनियर सिटीजन को एडिशनल 50 बेसिस प्वाइंट का ब्याज
बैंक 7 दिन से लेकर 5 साल की एफडी पर अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को एडिशनल 50 बेसिस प्वाइंट का ब्याज देगा। इंटरेस्ट रेट में इजाफे के बाद 7 दिन से 10 साल की एफडी पर बैंक के सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 3.50 पर्सेंट से 7.75 पर्सेंट का ब्याज मिलेगा। इसके अलावा बैंक 5 साल 1 दिन से 10 साल की स्पेशल एफडी स्कीम ‘Senior Citizens Care FD’ पर ग्राहकों को 0.50 पर्सेंट के एडिशनल 0.25 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular