HomeShare MarketSBI के बाद अब इन बैंकों ने भी किया एफडी की दरों...

SBI के बाद अब इन बैंकों ने भी किया एफडी की दरों में किया बदलाव, मिलेगा पहले से ज्यादा ब्याज 

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के द्वारा रेपो रेट में इजाफे के बाद से ही बैंकों की तरफ से एफडी की दरों को लगातार बढ़ाया जा रहा है। अभी कुछ दिन पहले देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने भी एफडी की दरों में बदलाव किया था। अब फेडरल बैंक (Federal Bank) और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) ने भी फिक्सड डिपाॅजिट की दरों में बदलाव किया है। आइए जानते हैं दोनों बैंकों के लेटेस्ट एफडी रेट्स क्या हैं? 

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank FD Rates) 

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की सात दिन से 10 साल तक की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 3.50% से 6.00% ब्याज दे रहा है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 4% से 6.50%  तक ब्याज मिल रहा है। नई दरें 18 जुलाई 2022 से प्रभावी हैं। 

यह भी पढ़ें: खुशखबरी: खाने का तेल हुआ सस्ता, अडानी ग्रुप का बड़ा फैसला, एक झटके में घटा दिए 30 रुपये दाम

सामान्य नागरिकों के लिए एफडी रेट्स 

7 से 29 दिन की एफडी – 3.50% 
30 से 90 दिन की एफडी पर – 4.00% 
91 से 180 दिन की एफडी पर – 4.50% 
181 दिन से 1 साल तक की एफडी पर – 5.75% 
1 साल एक दिन से 499 दिन की एफडी पर – 6.25%
500 दिन से 2 साल तक की एफडी पर – 6.50% 
2 साल एक दिन से 5 साल तक की एफडी पर – 6.50% 
5 साल एक दिन से 10 साल तक की एफडी पर – 6.00% 

फेडरल बैंक लेटेस्ट फिक्सड डिपाॅजिट रेट्स 

बैंक की तरफ से सामान्य नागरिकों को अधिकतम ब्याज 5.75% और वरिष्ठ नागरिकों को 6.40% ब्याज दिया जा रहा है। 

6 महीने की एफडी पर – 4.25% 
9 महीने की एफडी पर – 4.80% 
1 साल की एफडी पर – 5.45% 
2 साल की एफडी पर – 6.00% 
3 साल की एफडी पर – 5.75% 
4 साल से 6 साल तक की एफडी पर – 5.75% 
2222 दिन की एफडी पर – 5.95% 
75 महीने की एफडी पर – 5.95% 
7 साल की एफडी पर – 5.75% 
8 साल की एफडी पर – 5.75% 
9 साल की एफडी पर – 5.75% 
10 साल की एफडी पर – 5.75% 

इन दो बैंको के अलावा fincare स्माल फाइनेंस बैंक ने भी एफडी की दरों को बढ़ाया है। बैंक ने 15 महीने एक दिन 18 महीने तक एफडी की दरों को आगे बढ़ाया है। बैंक 7 दिन से 7 साल तक की एफडी पर 3% से 6% तक ब्याज मिलेगा। 

RELATED ARTICLES

Most Popular