HomeShare MarketSBI के बांड के जरिए जुटाएगा 50,000 करोड़ रुपये, बोर्ड की मिली...

SBI के बांड के जरिए जुटाएगा 50,000 करोड़ रुपये, बोर्ड की मिली हरि झंडी

ऐप पर पढ़ें

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) चालू वित्त वर्ष में बांड के जरिए भारतीय और विदेशी बाजारों से 50,000 करोड़ रुपये जुटाएगा। बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एसबीआई (SBI Share Price) ने शेयर बाजार को बताया कि इस संबंध में बैंक के केंद्रीय निदेशक मंडल ने मंजूरी दी है।

निदेशक मंडल ने बांड जारी कर रुपये या किसी अन्य परिवर्तनीय मुद्रा में धन जुटाने को मंजूरी दी है। एसबीआई का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में लगभग 90 प्रतिशत वृद्धि के साथ 18,094 करोड़ रुपये था।

यह भी पढे़ंः टेस्ला के लिए बैटरी बनाएगी कंपनी, खबर सुनते ही शेयरों पर टूट पड़े निवेशक, लगा 20 प्रतिशत का अपर सर्किट 

एसबीआई के शेयर शुक्रवार को 1.68 प्रतिशत की गिरावट के बाद 578.60 रुपये के लेवल पर आकर बंद हुआ था। बीते एक साल में इस सरकारी बैंक के शेयरों की कीमतों में 25 प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई है। हालांकि, 6 महीना पहले इस बैंक के शेयरों को खरीदकर अबतक होल्ड करने वाले निवेशकों को 5 प्रतिशत से अधिक का नुकसान हो गया है। बता दें, एसबीआई का 52 वीक हाई 629.65 रुपये प्रति शेयर है। और 52 वीक लो 430.80 रुपये प्रति शेयर है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular