ऐप पर पढ़ें
Fixed deposits: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को जबरदस्त तोहफा दिया है। बैंक ने 2 साल के लिए ‘SBI Sarvottam’ नाम से नई फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम लॉन्च की है। इससे पहले बैंक ने 7 दिन से 10 साल के टाइम पीरियड के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में भी इजाफा किया है।
सीनियर सिटीजन ग्राहकों को एडिशनल ब्याज
इस स्कीम के तहत बैंक अपने जनरल कस्टमर्स को 7.40 पर्सेंट जबकि इसी टाइम पीरियड पर अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को एडिशनल 50 बेसिस प्वाइंट अधिक यानी 7.90 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। आइए जानते हैं इस स्कीम के तहत कौन–कौन कर सकते हैं एफडी में निवेश और कितनी राशि से कर सकते हैं शुरुआत।
यह भी पढ़ें- FD करने वालों की मौज, HDFC Bank दे रहा ग्राहकों को सिर्फ 1 साल में लगभग 8% का ब्याज
इतने रुपये से कर सकते हैं एफडी की शुरुआत
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की इस स्कीम में रेसिडेंट इंडिविजुअल्स और नॉन–इंडिविजुअल्स कस्टमर्स अपना एफडी अकाउंट खुलवा सकते हैं। ध्यान रखें, बैंक की इस स्पेशल एफडी स्कीम के तहत माइनर्स और नॉन–रेसिडेंट इंडियंस (NRIs) निवेश नहीं कर सकते हैं। इस स्कीम में आप मिनिमम 15.01 लाख से एफडी की शुरुआत कर सकते हैं। दूसरी ओर आप अधिकतम 2 करोड़ रुपये तक इस स्पेशल एफडी स्कीम में निवेश कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- इस सरकारी बैंक ने एक साथ बढ़ाए FD और Saving account रेट्स, अब ग्राहकों को मिलेगा बंपर ब्याज
यहां मिलेगा 7.50 पर्सेंट का ब्याज
दूसरी ओर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने जनरल कस्टमर्स को 3 पर्सेंट से 7.10 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। जबकि बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 3.50 पर्सेंट से 7.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। बैंक में आप 7 दिनों से लेकर 10 साल तक के टाइम पीरियड के लिए एफडी कर सकते हैं। इसके अलावा, बैंक अपनी टैक्स सेविंग एफडी के तहत अपने जनरल कस्टमर्स को 6.50 पर्सेंट जबकि अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों के लिए के लिए 7.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।