HomeShare MarketSBI के करोड़ों ग्राहकों को झटका, बढ़ गया BPLR रेट, अब लोन...

SBI के करोड़ों ग्राहकों को झटका, बढ़ गया BPLR रेट, अब लोन लेना महंगा, चुकानी होगी ज्यादा EMI

ऐप पर पढ़ें

देश में बढ़ती महंगाई को रोकने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) बीच-बीच में रेपो रेट बढ़ाते रहती है। अंतिम बार आरबीआई ने बीते 8 फरवरी को रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है। इसी बीच देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट (BPLR) बढ़ाने का ऐलान किया है। यानी अब ग्राहकों के लिए लोन लेना महंगा हो जाएगा और आपको ज्यादा EMI चुकानी होगी। 

यह भी पढ़ें- SBI के करोड़ों ग्राहकों को तोहफा, लॉन्च की 2 साल की स्पेशल FD स्कीम, मिलेगा लगभग 8% का ब्याज

15 मार्च से लागू है नई ब्याज दरें
बीपीएलआर रेट के बढ़ाने के साथ ही एसबीआई ने क्वार्टरली बेसिस पर बेस रेट को भी बढ़ा दिया है। एसबीआई ने बीपीएलआर रेट में 70 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है। यानी अब यह रेट बढ़कर 14.15 पर्सेंट से 14.85 पर्सेंट हो गया है। इसके अलावा, बैंक ने बेस रेट को भी बढ़ाकर 9.40 पर्सेंट से 10.10 पर्सेंट कर दिया है। बढ़े हुए नए इंटरेस्ट रेट बुधवार यानी 15 मार्च से लागू होंगे।

यह भी पढ़ें- 31 मार्च के बाद खत्म हो जाएगी SBI जैसे बैंकों की ये स्पेशल FD स्कीम, मिल रहा 8.60% तक ब्याज

चुकानी होगी पहले से ज्यादा EMI 
बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट (BPLR) बढ़ने का सीधा–सीधा असर ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा। यानी अब लोन लेना पहले से ज्यादा महंगा हो जाएगा। यदि फिर भी आप लोन लेते हैं तो आपको पहले से ज्यादा EMI का भुगतान करना होगा। हालांकि, बैंक पहले इन बेंचमार्क्स पर अपने ग्राहकों को लोन देता था। अब अधिकतर बैंक लोन देने के लिए रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट्स (RLLR) को बेंचमार्क बनाते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular