स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने देश की सबसे बड़ी चीनी कंपनी बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड (Bajaj Sugar Limited) के खिलाफ दिवालिया याचिका दायर की है। एसबीआई ने वित्तीय कर्जदाता के रूप में राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) की इलाहाबाद बेंच के समक्ष यह याचिका दायर की है। इस खबर के बाद बुधवार (17 अगस्त 2022 तक) को कंपनी के शेयर NSE में 12.32% तक टूट गए।
बजाज हिंदुस्तान ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा, ”वित्तीय लेनदार एसबीआई ने अपने वकील के माध्यम से बजाज हिंदुस्तान की कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया शुरू की है।” यह याचिका दिवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता संहिता 2016 की धारा सात के तहत दायर की गई है।
यद भी पढ़ें: एक महीने में 25% तक का रिटर्न, इन तीन मल्टीबैगर शेयरों ने किया निवेशकों को मालामाल
बजाज हिंदुस्तान शुगर देश की प्रमुख चीनी और एथनॉल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। कंपनी बजाज समूह (कुशाग्र) का हिस्सा है, और इसका मुख्यालय मुंबई में है। कंपनी के कुल 14 चीनी संयंत्र हैं। सभी उत्तर प्रदेश में स्थित हैं।
शेयर बाजार में कंपनी कैसा कर रही है प्रदर्शन
पिछले पांच कारोबारी सत्र की बात करें तो कंपनी के शेयर 18.35% तक टूटकर नीचे आ गए हैं। जबकि बीते एक महीने की बात करें तो इस दौरान निवेशकों को 25.83% का नुकसान झेलना पड़ा है। कंपनी के शेयर 12 रुपये के लेवर सर 8.90 रुपये के स्तर पर आ गए हैं। वहीं, 6 महीने में निवेशकों 40% से अधिक का नुकसान हुआ है।
(एजेंसी के इनपुट के साथ)