HomeShare MarketSaving accounts पर यहां मिल रहा 7.50% का ब्याज, 15 फरवरी से...

Saving accounts पर यहां मिल रहा 7.50% का ब्याज, 15 फरवरी से लागू हैं नई ब्याज दरें

ऐप पर पढ़ें

पिछले 9 महीनों के दौरान रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने रेपो रेट में कुल 6 बार इजाफा किया है। इसी क्रम में बीते 8 फरवरी को किए गए 25 बेसिस प्वाइंट के इजाफे के बाद वर्तमान में रेपो रेट 6.50 पर्सेंट हो गया है। रेपो रेट में इस इजाफे के बाद कई बड़े सरकारी और प्राइवेट बैंकों के अलावा स्मॉल फाइनेंस बैंकों ने भी अपने लेंडिंग रेट्स को बढ़ा दिया है। इसी क्रम में आज जना स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana small finance Bank) ने अपने सेविंग अकाउंट रेट में इजाफा किया है।

यहां देखें अधिकतम कितना मिल रहा है ब्याज
ब्याज दरों में इस इजाफे के बाद जना स्मॉल फाइनेंस बैंक सेविंग अकाउंट पर अपने ग्राहकों को 7.50 पर्सेंट तक ब्याज दे रहा है। सेविंग अकाउंट पर यह ब्याज जनवरी महीने में भारत की महंगाई दर 6.52 पर्सेंट से कहीं ज्यादा है। जना स्मॉल फाइनेंस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार बढ़ी हुई नई ब्याज दरें 15 फरवरी से लागू है। आइए जानते हैं ब्याज दरों में इस इजाफे के बाद जना स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने ग्राहकों को कितना ब्याज दे रहा है।

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के नए सेविंग अकाउंट रेट्स
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने ग्राहकों को 1 लाख रुपये तक की जमा पूंजी पर 3.50 पर्सेंट, जबकि 1 लाख रुपये से 10 लाख तक की जमा पूंजी पर 7 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। दूसरी ओर बैंक 10 लाख रुपये से 10 करोड़ रुपये की जमा पूंजी पर 7.25 पर्सेंट और 10 करोड़ रुपये से 50 करोड़ रुपये तक की जमा पूंजी पर से 7.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। इसके अलावा, जना स्मॉल फाइनेंस बैंक 50 करोड़ रुपये से ऊपर के इंक्रीमेंटल बैलेंस पर 6.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular