HomeShare MarketSAIL से मिला इस कंपनी को ₹180 का ऑर्डर, शेयर खरीदने की...

SAIL से मिला इस कंपनी को ₹180 का ऑर्डर, शेयर खरीदने की होड़, 13% उछला, ₹63 पर पहुंचा भाव

ऐप पर पढ़ें

NBCC Share Price: एनबीसीसी (भारत) के शेयरों में आज गुरुवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर इंट्रा डे ट्रेड में 13% तक चढ़कर 63.50 रुपये पर पहुंच गए थे। महीनेभर में यह शेयर 30% से अधिक चढ़ चुके हैं। शेयरों में यह तेजी लगातार मिल रहे ऑर्डर की खबर से आ रही है। अब बुधवार को कंपनी को एक बार फिर NBCC (India) को 180 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इसके बाद आज गुरुवार को इसके शेयरों में बंपर तेजी देखने को मिल रही है।

क्या है ऑर्डर
कंपनी को सेल लिमिटेड (SAIL) से 180 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी ने कहा, एनबीसीसी सेल की आगामी इंफ्रा संबंधित परियोजनाओं, बोकारो स्टील लिमिटेड प्लांट, टाउनशिप, माइंस और कोलियरी के लिए परामर्श और परियोजना प्रबंधन सेवाएं प्रदान करेगी। हालांकि, प्रोजेक्ट की समयावधि अभी तय नहीं हुई है। बता दें कि पिछले एक महीने से NBCC को लगातार कई बड़े ऑर्डर मिल चुके हैं। 

यह भी पढ़ें- Madhusudan Masala IPO: गुजरात की कंपनी का आईपीओ 18 सितंबर से खुलेगा, प्राइस बैंड ₹70, चेक GMP

साथ ही एक और डील
इसके अलावा, एनबीसीसी (भारत) ने बुधवार को मोनेटाइजेशन के लिए स्टील मंत्रालय, राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) और राष्ट्रीय भूमि मुद्रीकरण निगम लिमिटेड (एनएलएमसी) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर भी हस्ताक्षर किए हैं। 

RELATED ARTICLES

Most Popular