RR Kabel IPO: पिछले कुछ महीनों से इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) की झड़ी सी लग गई है। इसी कड़ी में गुजरात की कंपनी RR Kabel का भी आईपीओ निवेशकों के लिए खुल चुका है। इस आईपीओ को बोली प्रक्रिया के दूसरे दिन निवेशकों से सुस्त प्रतिक्रिया मिली। वहीं, यह पहले दिन 25 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ था। ग्रे मार्केट में यह शेयर आज 90 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध है। यानी इसकी संभावित लिस्टिंग प्राइस 1125 रुपये है। इस हिसाब से लिस्टिंग पर 8% तक का मुनाफा हो सकता है।
आईपीओ की डिटेल
बता दें कि RR Kabel का आईपीओ 13-15 सितंबर तक के लिए खुला है। इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 983-1,035 रुपये तय किया गया है। इसके एक लॉट में 14 इक्विटी शेयर हैं। मतलब ये हुआ कि निवेशक कम से कम 14 शेयर का एक लॉट ले सकते हैं। इस इश्यू में 180 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयरों की बिक्री शामिल है, जबकि 1,784 करोड़ रुपये के 17.34 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) को शामिल किया गया है। एक्सिस कैपिटल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स और जेएम फाइनेंशियल इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। वहीं, लिंक इनटाइम इंडिया को इश्यू के लिए रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है। कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई दोनों पर मंगलवार, 26 सितंबर को सूचीबद्ध किए जाएंगे, जो शेयरों की लिस्टिंग की अस्थायी तारीख है।
इस कंपनी को मिला ₹51 का ऑर्डर, शेयर पर टूट पड़े निवेशक, ₹11 का है शेयर
दूसरे दिन सुस्त रही डिमांड
आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार 14 सितंबर को दोपहर 12.50 बजे तक सब्सक्रिप्शन के लिए पेश किए गए 1,33,17,737 इक्विटी शेयरों की तुलना में निवेशकों ने 63,42,714 इक्विटी शेयरों या केवल 48 फीसदी के लिए बोली लगाई। 15 सितंबर यानी शुक्रवार का दांव लगाने का आखिरी दिन है। कर्मचारियों के लिए अलॉटमेंट 91 प्रतिशत बुक किया गया जबकि खुदरा निवेशकों के लिए 62 प्रतिशत बोलियां प्राप्त हुई हैं। गैर-संस्थागत निवेशकों के आरक्षित हिस्से में 75 प्रतिशत की सब्सक्रिप्शन देखी गई। हालांकि, ब्रोकरेज फर्म इस आईपीओ पर पॉजिटिव हैं और उनमें से ज्यादातर ने इसकी विकास क्षमता और मजबूत बिजनेस मॉडल का हवाला देते हुए सब्सक्राइब करने का सुझाव दिया है।
इस शेयर पर विदेशी निवेशकों का आया दिल, खरीद डाले 5.50 करोड़ शेयर, ₹4 पर आ गया शेयर, खरीदने की लूट
एंकर निवेशकों में कौन कौन है शामिल
कंपनी ने अबूधाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल, एचएसबीसी ग्लोबल, अशोक व्हाइटओक आईसीएवी, कार्मिग्नैक पोर्टफोलियो, टीआईएमएफ सहित 54 एंकर निवेशकों को 1,035 रुपये की कीमत पर 56,58,201 इक्विटी शेयर आवंटित करके 585.62 करोड़ रुपये जुटाए हैं। बता दें कि 1995 में बनी यह कंपनी तार और केबल के अलावा पंखे, लाइटिंग, स्विच और उपकरण आदि का काम करती है।