HomeShare MarketRise in gold and silver rates without GST gold is near rs...

Rise in gold and silver rates without GST gold is near rs 61000 silver crosses rs 73000 – शादियों के सीजन से पहले सोने-चांदी के रेट में उछाल, बिना जीएसटी गोल्ड ₹61000 के करीब, चांदी ₹73000 के पार, बिजनेस न्यूज

ऐप पर पढ़ें

Gold-Silver Price 17 November: दिवाली के बाद से ही सोने-चांदी के रेट में उछाल जारी है। शादियों के सीजल से पहले 24 कैरेट सोना आज 60978 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला जबकि, चांदी 73210 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। सोना अब अपने ऑल टाइम हाई 61739 रुपये से केवल 761 रुपये सस्ता है। जबकि, चांदी 5 मई के रेट की तुलना में करीब 3500 रुपये सस्ती है। दिवाली के बाद से सोना 1086 रुपये और चांदी 3810 रुपये उछली है।

आज के रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए हैं। सोने-चांदी के इस रेट पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में सोना-चांदी 1000 से 2000 रुपये महंगा मिल रहा हो। 

23 कैरेट गोल्ड का भाव

आईबीजेए के मुताबिक 23 कैरेट गोल्ड 60734 रुपये के रेट से खुला। इस पर 3 फीसद जीएसटी लगेगा। यानी इस रेट में अभी 1822 रुपये और जुड़ेगा। जीएसटी समेत 23 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 62556 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। 

22 कैरेट सोने का भाव

22 कैरेट सोने का भाव आज 55856 रुपये पर पहुंच गया है। तीन फीसद जीएसटी यानी 10 ग्राम सोने पर 1675 रुपये और जुड़ेगे। जीएसटी के साथ यह 57531 रुपये हो गया है। जबकि, 18 कैरेट सोने का दाम अब 45734 रुपये पर पहुंच गया है। इस पर 1372 रुपये जीएसटी का चार्ज लगने के बाद आपको 47106 रुपये का पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: चार दिन में चांदी ₹3455 उछली, सोना ₹613 महंगा, 35 लाख शादियां बढ़ाएंगी गोल्ड की चमक, टूटेंगे सभी रिकॉर्ड

14 कैरेट गोल्ड का रेट

14 कैरेट गोल्ड अब 35672 रुपये पर पहुंच गया है। इसपर 1070 रुपये जीएसटी जोड़ लें तो यह 36742 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा। वहीं, चांदी पर अब 2154 रुपये जीएसटी लगेगा। एक किलो चांदी के लिए जीएसटी समेत 75406 रुपये चुकाने पड़ेंगे। इस पर ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और ज्वेलर्स का मुनाफा अभी ऐड नहीं है।

RELATED ARTICLES

Most Popular