ऐप पर पढ़ें
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) से मंजूरी मिलने के बाद यस बैंक (Yes Bank) ने बड़ा ऐलान किया है। यस बैंक ने मंगलवार को कहा है कि उसके बोर्ड ने प्राइवेट इक्विटी फर्म्स कार्लाइल ग्रुप (Carlyle Group) और एडवेंट इंटरनेशनल को 361.61 करोड़ इक्विटी शेयर और 255.97 करोड़ वॉरन्ट्स के अलॉटमेंट को मंजूरी दे दी है। यस बैंक के शेयर मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 13 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 23.95 रुपये पर बंद हुए हैं।
एडिशनल डायरेक्टर्स के रूप में नियुक्त किए नॉमिनी
प्राइवेट सेक्टर लेंडर यस बैंक (Yes Bank) ने कहा है कि उसने दोनों प्राइवेट इक्विटी फर्म्स से एक नॉमिनी को अपने बोर्ड में एडिशनल डायरेक्टर्स के रूप में नियुक्त किया है। सुनील कौल बैंक के बोर्ड में कार्लाइल ग्रुप के नॉमिनी हैं। वहीं, श्वेता जालान एडवेंट इंटरनेशनल की नॉमिनी हैं। यस बैंक, कार्लाइल ग्रुप की इकाई CA Basque इनवेस्टमेंट्स को 13.78 रुपये प्रति शेयर के दाम पर 184.8 करोड़ शेयर इश्यू करेगा। इसके अलावा, 14.82 रुपये के भाव पर 127.98 करोड़ कन्वर्टिबल वॉरन्ट्स जारी करेगा। हर वॉरन्ट्स, शेयर में कन्वर्टिबल है।
यह भी पढ़ें- 489 रुपये से टूटकर 5 रुपये पर आ गया यह शेयर, निवेशकों के 1 लाख घटकर रह गए 1100 रुपये, विवादों का असर
5 दिन में 37 पर्सेंट चढ़ गए यस बैंक के शेयर
एडवेंट इंटरनेशनल की इकाई Verventa होल्डिंग्स को 13.78 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 184.8 करोड़ शेयर अलॉट होंगे। वहीं, 14.82 रुपये प्रति वॉरन्ट पर 127.98 करोड़ कन्वर्टिबल वॉरन्ट्स का अलॉटमेंट होगा। दो पीई फंड्स ने जुलाई 2022 में यस बैंक में 8000 करोड़ रुपये से ज्यादा लगाने में दिलचस्पी दिखाई थी। यस बैंक के शेयरों में पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में 37 पर्सेंट की तेजी आई है। वहीं, इस साल अब तक प्राइवेट सेक्टर बैंक के शेयरों में 70 पर्सेंट की तेजी आई है। यस बैंक के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 12.11 रुपये है।
यह भी पढ़ें- पेटीएम ने 850 करोड़ रुपये के बायबैक को दी मंजूरी, निवेशकों को हर शेयर पर 270 रुपये का फायदा!
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।