ऐप पर पढ़ें
प्राइवेट सेक्टर के डीसीबी बैंक (DCB Bank) के शेयरों में गुरुवार को अच्छी तेजी आई है। डीसीबी बैंक के शेयर गुरुवार को BSE में कारोबार के दौरान 8 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 132.30 रुपये पर पहुंच गए। कारोबार के आखिर में बैंक के शेयर 6 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 128.80 रुपये पर बंद हुए। प्राइवेट बैंक के शेयरों में यह तेजी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की एक मंजूरी के बाद आई है। आरबीआई ने टाटा एसेट मैनेटमेंट कंपनी को बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 7.5 पर्सेंट तक करने की मंजूरी दे दी है।
टाटा MF की स्कीम्स के जरिए हिस्सा बढ़ाने की मंजूरी
डीसीबी बैंक ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है, ‘हम यह सूचित करना चाहते हैं कि बैंक को 5 जुलाई 2023 को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से एक इन्टिमेशन मिला है कि उसने टाटा एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड (TAMPL) को टाटा म्यूचुअल फंड्स की स्कीम्स के जरिए बैंक की 7.5 पर्सेंट तक हिस्सेदारी हासिल करने की मंजूरी दे दी है।’ डीसीबी बैंक ने बताया है कि यह अप्रूवल रिजर्व बैंक के लेटर की तारीख से एक साल के पीरियड के लिए वैध है।
यह भी पढ़ें- 1000 करोड़ रुपये के ऑर्डर से कंपनी के शेयर बने रॉकेट, 60 रुपये से 1000 के पार पहुंचे
एक साल में बैंक के शेयरों में 60% का उछाल
पिछले एक साल में डीसीबी बैंक के शेयरों में 60 पर्सेंट का उछाल आया है। प्राइवेट बैंक के शेयर 7 जुलाई 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 80.40 रुपये पर थे। डीसीबी बैंक के शेयर 6 जुलाई 2023 को बीएसई में 128.80 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। बैंक के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 141.20 रुपये है। वहीं, डीसीबी बैंक के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 77.05 रुपये है।
यह भी पढ़ें- गजब का IPO: ₹80 पर आया, अब ₹1.28 लाख के निवेश को बना दिया ₹12.88 लाख
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।