ऐप पर पढ़ें
पीएसयू बैंक (PSU Bank) के शेयरों में पिछले 5 महीने से लगातार तेजी देखने को मिल रही है। लेकिन इस बीच निवेशकों का ध्यान एक प्राइवेट बैंक यस बैंक (Yes Bank) ने खिंचा है। कंपनी के शेयरों में आज यानी मंगलवार को फिर तेजी देखने को मिली है। आज सुबह शुरुआती कारोबार में कंपनी के एक शेयर का भाव 22 रुपये के लेवल पर पहुंच गया।
52 वीक के हाई पर स्टॉक
यस बैंक के शेयर मंगलवार को 5 प्रतिशत की उछाल के साथ 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 22.10 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे। जोकि इस बैंकिंग स्टॉक का नया 52 वीक हाई है। वहीं, बीते 4 कारोबारी सत्रों की बात करें तो इस दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 27 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। 1 महीना पहला इस स्टॉक पर दांव लगाने वाले निवेशकों को अबतक 27.78 प्रतिशत का रिटर्न मिल चुका होगा। बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार इस स्टॉक पर नजर बनाए रखने वाले एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी के शेयर आने वाले कुछ समय में 24 रुपये के लेवल तक जा सकते हैं।
1 शेयर पर 1 बोनस शेयर का तोहफा, कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का किया ऐलान
क्यों आई है यस बैंक के शेयरों में तेजी?
हाल ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक फैसला दिया है। जिसके बाद CA Basque Investments और Verventa Holdings के प्रस्तावित निवेश को कंडीशनल अप्रूवल मिला है। यही खबर जब से बाहर आई है उसी के बाद यस बैंक के शेयरों तेजी देखने को मिल रही है। बता दें, यस बैंक का 52 वीक लो 12.11 रुपये है।
खुला गया यह आईपीओ, दांव लगाने का सुनहरा मौका
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)