भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अचानक रेपो रेट में बढ़ोतरी की है। अब रेपो रेट 4.40 प्रतिशत कर दी गई है। इस फैसले के बीच, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) सुंदरम फाइनेंस लिमिटेड ने डिपॉजिट पर ब्याज दर में बढ़ोतरी की है।
सुंदरम फाइनेंस लिमिटेड ने कहा कि वह दो और तीन साल की जमा पर ब्याज दरों में नौ मई से संशोधन करेगी। कंपनी के अनुसार, दो साल की जमा पर ब्याज दर 5.65 प्रतिशत के मुकाबले 5.90 प्रतिशत और तीन साल की जमा पर दर 5.80 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.05 प्रतिशत होगी।
ये पढ़ें-RBI का एक फैसला, निवेशकों को 6.27 लाख करोड़ रुपये का नुकसान
चेन्नई की कंपनी ने बयान में कहा कि उसने वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली ब्याज दरों को दो साल की जमा पर 6.15 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.40 प्रतिशत कर दिया है, और तीन वर्ष की जमा के लिए इसे 6.30 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.55 प्रतिशत करने का फैसला किया है। बता दें कि 31 मार्च, 2022 तक कंपनी की कुल जमा राशि 4,103 करोड़ रुपये थी।