HomeShare MarketRBI के एक्शन के बाद लुढ़का ये बैंकिंग स्टॉक, 4% तक गिरा...

RBI के एक्शन के बाद लुढ़का ये बैंकिंग स्टॉक, 4% तक गिरा भाव, जानें पूरा मामला

ऐप पर पढ़ें

भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance Share) को अपने दो लोन उत्पादों ‘ईकॉम’ और ‘इंस्टा ईएमआई कार्ड’ के तहत कर्ज की मंजूरी तथा वितरण को तत्काल प्रभाव से रोकने का बुधवार को निर्देश दिया। इस खबर की वजह से कंपनी के शेयरों में आज सुबह गिरावट देखने को मिली है। बजाज फाइनेंस के शेयर गुरुवार को सुबह 4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6940 रुपये के लेवल पर ओपन हुए थे। हालांकि, शुरुआती कारोबार के कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। 

यह भी पढ़ेंः लगातार तीसरे साल कंपनी ने किया बोनस शेयर का ऐलान, भाव 100 रुपये से कम

केंद्रीय बैंक की ओर से जारी बयान के अनुसार,  ”कंपनी द्वारा भारतीय रिज़र्व बैंक के डिजिटल लोन दिशानिर्देशों के मौजूदा प्रावधानों का अनुपालन न करने, खासकर इन दो लोन उत्पादों के तहत ग्राहकों को मुख्य तथ्यों का विवरण जारी न करने और कंपनी द्वारा स्वीकृत अन्य डिजिटल कर्ज के संबंध में जारी किए गए मुख्य विवरणों में खामियों के कारण यह कार्रवाई आवश्यक हो गई है।” बयान में कहा गया, उक्त कमियों को दूर करने और आरबीआई की संतुष्टि के बाद इन प्रतिबंधों की समीक्षा की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ के प्राइस बैंड का हुआ ऐलान, बाजार से 47 प्रतिशत सस्ता  

गिरावट के बाद संभला शेयर

बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 9 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। बीते 6 महीने के दौरान बजाज फाइनेंस ने पोजीशनल निवेशकों को 7 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। 

(एजेंसी के इनपुट के साथ)

RELATED ARTICLES

Most Popular