ऐप पर पढ़ें
भारतीय रिजर्व बैंक ने कुछ नियमों का पालन नहीं करने को लेकर Amazon Pay (India) पर 3.06 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। रिजर्व बैंक ने बताया कि कंपनी ने प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (पीपीआई) और नो योर कस्टमर (केवाईसी) निर्देश से संबंधित कुछ प्रावधानों का पालन नहीं किया था। इस वजह से 3.06 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया है।
RBI ने अमेजन पे (इंडिया) को एक कारण बताओ नोटिस जारी करके पूछा था कि आखिर निर्देशों का पालन न करने के लिए उस पर जुर्माना क्यों न लगाया जाए। इसके बाद कंपनी के जवाब पर विचार करने के बाद RBI इस नतीजे पर पहुंचा कि उसके निर्देशों का पालन नहीं करने के आरोप सही हैं और ऐसे में उस पर मौद्रिक जुर्माना लगाया गया।
ग्राहकों पर क्या असर: हालांकि, केंद्रीय रिजर्व बैंक ने कहा कि जुर्माना विनियामक अनुपालन में कमियों पर आधारित है और इसका मकसद Amazon Pay (India) द्वारा अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता पर रोक लगाना नहीं है। मतलब ये कि इसका ग्राहकों पर किसी तरह का असर नहीं पड़ेगा। आपको बता दें कि Amazon Pay (India) अमेरिका की ई-कॉमर्स कंपनी Amazon की डिजिटल भुगतान शाखा है।