HomeShare MarketRail Vikas Nigam gets order worth Rs 311 crore in Madhya Pradesh...

Rail Vikas Nigam gets order worth Rs 311 crore in Madhya Pradesh shares run away at the speed of bullet train – रेल विकास निगम को मध्य प्रदेश में मिला 311 करोड़ रुपये का ऑर्डर, बुलेट ट्रेन की स्पीड से भागे शेयर, बिजनेस न्यूज

ऐप पर पढ़ें

रेलवे स्टॉक रेल विकास निगम (RVNL) के शेयर आज एक बार फिर बुलेट ट्रेन की स्पीड से भाग रहे हैं।मध्य प्रदेश में सुरंगों और पुलों के निर्माण के लिए मध्य रेलवे से 311 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिलने की खबर के बाद आज यह मल्टीबैगर स्टॉक 158.75 रुपये पर खुला और देखते ही देखते 168.75 रुपये पर पहुंच गया। दोपहर तक के कारोबार में इस स्टॉक ने 6.37 फीसद की छलांग लगा चुका था।

चार साल में एक लाख को बना दिया करीब 9 लाख

पिछले पांच दिनों से 158 रुपये के आसपास झूल रहे इस स्टॉक ने आज बुलेट ट्रेन की स्पीड पकड़ ली। पिछले एक साल में 175 फीसद से अधिक का रिटर्न दे चुका यह रेलवे का शेयर महज चार साल में 19.75 रुपये से इस मुकाम तक पहुंचा है।

इस दौरान इसने अपने निवेशकों को 752 फीसद का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। चार साल पहले जिस किसी ने इस स्टॉक में एक लाख रुपये लगाए होंगे, उसका एक लाख अब बढ़कर 8.52 लाख हो गए होंगे। इसका 52 हफ्ते का लो 56.06 रुपये और हाई 199.25 रुपये है।

यह भी पढ़ें: इस इन्फ्रा कंपनी को मिला 4119 करोड़ रुपये का ठेका, शेयर खरीदने को मची लूट

आरवीएनएल यानी रेल विकास निगम लिमिटेड ने कहा है कि सेंट्रल रेलवे से मिले ऑर्डर में गिट्टी रहित ट्रैक के साथ 4 सुरंगों (कुल लंबाई 1.6 किलो मीटर) का निर्माण, निर्माण में मिट्टी का काम, महत्वपूर्ण पुलों (2 टन), प्रमुख पुल (1), छोटे पुल (25 टन), पत्थर गिट्टी की आपूर्ति, ट्रैक का निर्माण शामिल है। इसके साथ-साथ पत्थर की गिट्टी की आपूर्ति, ट्रैक लिंकिंग, साइड ड्रेन रिटेनिंग वॉल आदि शामिल होंगे। 

(डिस्‍क्‍लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

RELATED ARTICLES

Most Popular