ऐप पर पढ़ें
दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (Larsen and Toubro Limited) के शेयरों की कीमतों में आज 0.64 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। सोमवार सुबह कंपनी के शेयर 3090.15 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे। कंपनी के शेयरों में आई गिरावट की वजह कतर के द्वारा लगाई गई पेनाल्टी है। कंपनी ने जानकारी दी है कि कतर टैक्स डिपार्टमेंट ने 111.30 करोड़ रुपये और 127.60 करोड़ रुपये की दो पेनाल्टी लगाई है। यह जुर्माना कंपनी के इनकम के दावे और टैक्स डिपार्टमेंट के एसेसमेंट में अंतर की वजह से लगाया गया है।
डिफेंस सेक्टर की कंपनी के शेयरों में लगा अपर सर्किट, कंपनी को मिला 42 करोड़ रुपये का काम
कंपनी पर यह जुर्माना 2017 मार्च से 2018 मार्च के समय के लिए लगाया गया है। इस जुर्माने के खिलाफ कंपनी अपनी याचिका दायर करने जा रही है। मौजूदा समय में मिडिल-ईस्ट कंपनी के लिए दूसरा सबसे
कंपनी को मिला एक बड़ा ठेका
लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) के हाइड्रोकार्बन कारोबार को पश्चिम एशिया में एक बड़ा ठेका मिला है। कंपनी 15,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को ‘बड़ी’ (अल्ट्रा मेगा) कैटगरी में वर्गीकृत करती है। हालांकि, उसने इस ठेके के मूल्य आकार की जानकारी नहीं दी है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा, ” एलएंडटी के हाइड्रोकार्बन व्यवसाय (एलएंडटी एनर्जी हाइड्रोकार्बन -एलटीईएच) को पश्विम एशिया में एक प्रतिष्ठित ग्राहक से बड़े ठेके के लिए आशय पत्र मिला है।”
एलएंडटी के पूर्णकालिक निदेशक एवं वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष (ऊर्जा) सुब्रमण्यम सरमा ने कहा, ” एक नए ग्राहक का यह बड़ा ठेका हमारी क्षमताओं की वैश्विक स्वीकृति की पुष्टि करता है और हमारे सीमा पार व्यवसाय के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।”