ऐप पर पढ़ें
Stock Market: स्टॉक मार्केट में इस समय कंपनियों के तिमाही नतीजे घोषित किए जा रहे हैं। 18 मई 2023 को स्मॉल कैप कंपनी Refex Industries के क्वार्टर रिजल्ट जारी किए गए हैं। तिमाही नतीजे जारी होने के बाद शेयर बाजार में कंपनी के शेयरों की डिमांड बढ़ गई। शुक्रवार को कंपनी के Refex Industries के शेयरों में 20 प्रतिशत का अपर सर्किट लग था। जिसके बाद कंपनी के शेयर बीएसई में 426.30 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे। बता दें, कंपनी ने तिमाही नतीजों के साथ-साथ डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है।
कितना डिविडेंड दे रही है कंपनी?
शेयर बाजार को Refex Industries की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 20 प्रतिशत का डिविडेंड दिया जाएगा। यानी योग्य निवेशकों को हर एक शेयर पर 2 रुपये का ही फायदा होगा। बता दें, कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है।
150 रुपये तक जाएगा इस बैंक का शेयर, एक्सपर्ट बुलिश, झुनझुनवाला ने भी लगाया है कंपनी में पैसा
तिमाही नतीजों ने निवेशकों किया गदगद
मार्च तिमाही के दौरान Refex Industries के नेट इनकम में तीन गुना उछाल देखने को मिला है। जनवरी से मार्च 2023 के दौरान कंपनी का नेट इनकम 1637 करोड़ रुपये रहा है। जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध आय 448 करोड़ रुपये था। Refex Industries के नेट प्रॉफिट की बात करें तो मार्च तिमाही के दौरान यह 116.06 करोड़ रुपये रहा है। साल दर साल के हिसाब से देखें तो कंपनी के नेट प्रॉफिट में 155.70 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है।
रिटर्न देने के मामले में भी अव्वल है कंपनी
पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 250 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने पहले कंपनी के शेयरों पर दांव लगाने वाले इनवेस्टर्स को अबतक 70 प्रतिशत से अधिक का फायदा हो चुका है। निवेशकों के लिए अच्छी बात यह है कि Refex Industries के शेयरों के भाव में बीते एक महीने के दौरान 45 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी का शेयर बाजार में 52 वीक लो लेवल 96.50 रुपये प्रति शेयर है।