ऐप पर पढ़ें
शेयर बाजार में कंपनियों के तिमाही नतीजे जारी किए जा रहे हैं। अब इस लिस्ट में फिनोटेक्स केमिकल्स (Fineotex Chem) का नाम भी शामिल हो गया है। जनवरी से मार्च 2023 के दौरान Fineotex Chem ने शानदार प्रदर्शन किया है। यही वजह है कि कंपनी के तिमाही नतीजे जारी होने के बाद आज शेयरों बाजार निवेशक इस स्टॉक को खरीदने के लिए टूट पड़े। बता दें, सप्ताह के पहले कारोबारी दिन को Fineotex Chem के शेयरों में 20 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है।
बीएसई में सोमवार को सुबह Fineotex Chem के शेयर 275 रुपये पर ओपन हुए। लेकिन देखते ही देखते कंपनी के शेयर 300 रुपये के आंकड़े को क्रॉस कर गए। 20 प्रतिशत का अपर सर्किट लगने के बाद Fineotex Chem के शेयर बीएसई में 305.40 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 67 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।
एक साल 6 इस्तीफे, खबर सुनते ही शेयर बेचने लगे निवेशक, 19 प्रतिशत गिरा भाव
मार्च तिमाही में कंपनी का दमदार प्रदर्शन
जनवरी से मार्च 2023 के दौरान कंपनी का नेट सेल्स 137.69 करोड़ रुपये रहा है। जोकि पिछले साल के मार्च तिमाही की तुलना में 13.42 प्रतिशत अधिक है। बीते वित्त वर्ष के अंतिम क्वार्टर में कंपनी का नेट प्रॉफिट 25.82 करोड़ रुपये का रहा है। जबकि एक साल पहले इसी दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 16.52 करोड़ रुपये था। बता दें, कंपनी का अर्निंग पर शेयर 1.49 रुपये (मार्च 2022) से बढ़कर 2.33 रुपये (मार्च 2023) पहुंच गया है।