ऐप पर पढ़ें
Dixon Technologies Share: इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज से जुड़ी कंपनी डिक्सन टेक्नोलॉजीज (Dixon Technologies) के शेयरों में बुधवार को तूफानी तेजी देखने को मिली। यह शेयर 9% की तेजी के साथ 3580 रुपये तक पहुंच गया। इस स्टॉक के आउटलुक को लेकर विश्लेषकों की अलग-अलग राय है। कई विश्लेषकों को आगे अच्छा उछाल नजर आ रहा है। वहीं कुछ ब्रोकरेज इस शेयर को लेकर उत्साहित नहीं हैं।
4000 रुपये तक जाने का अनुमान
ब्रोकरेज जेएम फाइनेंशियल ने डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयर के लिए 4000 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। वहीं, नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का टारगेट 3865 रुपये है। हालांकि, एमके ग्लोबल ने इस शेयर की कीमत 3403 रुपये रखी है, जो बुधवार के शेयर के उच्चतम स्तर 3580 रुपये से कम है। इसी तरह, ICICI सिक्योरिटीज ने शेयर पर 3000 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ICICI सिक्योरिटीज ने कहा- हम मानते हैं कि माहौल निवेशकों के अनुकूल नहीं है और इसलिए हम शेयर की रेटिंग रिड्यूस का बनाए रखेंगे।
डिक्सन टेक्नोलॉजीज ने कहा कि वह मोबाइल और होम अप्लायंसेज सेगमेंट में नए ग्राहकों को जोड़ने के लिए आश्वस्त है। इस पर एमके ग्लोबल ने कहा कि मोबाइल सेगमेंट में नए ग्राहकों को जोड़ना सही है, लेकिन कुछ प्रमुख सेगमेंट में दिक्कत आ सकती है। इससे डिक्सन के बी2बी सप्लायर होने का अतिरिक्त प्रभाव पड़ेगा। एमके ने कहा कि मार्च तिमाही में मजबूत मार्जिन परफॉर्मेंस बरकरार रहने की संभावना है।
मार्च तिमाही में ₹80.6 करोड़ नेट प्रॉफिट
डिक्सन टेक्नोलॉजीज का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में ₹80.6 करोड़ रहा। पिछले वर्ष की इसी तिमाही में ₹63.1 करोड़ की तुलना में 27.7% की वृद्धि है। जनवरी-मार्च तिमाही में परिचालन से कंपनी का राजस्व 3,065.5 करोड़ रुपये रहा, जो कि एक साल पहले की अवधि में 2,953 करोड़ रुपये की तुलना में 3.8% ज्यादा है। कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ₹3 के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है। यह शेयरधारकों की मंजूरी के बाद भुगतान किया जाएगा।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।