ऐप पर पढ़ें
स्टॉक मार्केट में इस तिमाही नतीजों की धूम है। एक के बाद एक कई कंपनियों ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। तो वहीं कई कंपनियां तिमाही नतीजों का ऐलान जल्द से जल्द कर सकती है। Intellect Design Arena Ltd उन कंपनियों की लिस्ट में शामिल है। जिन्होंने मार्च तिमाही में दमदार प्रदर्शन किया है। इसी वजह से इस कंपनी के शेयरों की खरीद शुक्रवार को काफी बढ़ गई। बता दें, बीएसई में कंपनी के शेयरों में 14 प्रतिश तक की उछाल देखने को मिली थी।
दमदार तिमाही नतीजों ने किया गदगद (Intellect Design Arena Ltd Q4 Results)
कंपनी के दमदार तिमाही नतीजों ने निवेशकों को गदगद कर दिया है। कंपनी का नेट प्रॉफिट जनवरी से मार्च 2023 के दौरान 95.26 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, रेवन्यू की बात करें मार्च तिमाही में यह 615.50 करोड़ रुपये रहा था। मार्च 2022 में यह 509.41 करोड़ रुपये रहा था। यानी साल दर साल के हिसाब से Intellect Design Arena Ltd के रेवन्यू में 21 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। बता दें, कंपनी के बोर्ड सदस्यों ने 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर 2.5 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है।
590 रुपये के लेवल तक जा सकता है टाटा का यह स्टॉक, आईपीओ की आहट ने बढ़ाया शेयरों का भाव
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा रहा है?
शुक्रवार को 14.07 प्रतिशत की तेजी के बाद कंपनी के शेयर 532 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे। बीते 6 महीने के दौरान इस कंपनी ने निवेशकों को 17 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। 3 साल पहले जिस किसी निवेशक ने ntellect Design Arena Ltd के शेयरों पर दांव लगाया होगा और अबतक होल्ड रखा होगा उन्हें 610 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। शेयर बाजार में ntellect Design Arena Ltd का 52 वीक हाई 719 रुपये प्रति शेयर और 52 वीक लो 388.65 रुपये प्रति शेयर है।