HomeShare MarketQ3 रिजल्ट के बाद रॉकेट की तरह भागने लगा कंपनी का शेयर,...

Q3 रिजल्ट के बाद रॉकेट की तरह भागने लगा कंपनी का शेयर, 11% चढ़ा भाव, 60 दिन पहले आया था IPO

ऐप पर पढ़ें

शेयर मार्केट में अबांस होल्डिंग ने अपने तिमाही नतीजे घोषित किए। दिसंबर क्वार्टर के रिजल्ट आने के बाद से ही कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयरों का भाव 11 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया। बुधवार को मार्केट बंद होने पर अबांस के एक शेयर का भाव 7.60 प्रतिशत की उछाल के साथ 237.15 रुपये पर पहुंच गया। बता दें, इससे पहले कंपनी के शेयर आज दिन में 247.90 रुपये के लेवल पर भी पहुंच गए थे। 

सरकारी कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट घोषित 

तीसरी तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन का कैसा रहा? 

दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 591.17 करोड़ रुपये रहा है। जोकि पिछले साल की तुलना में 21.97 प्रतिशत अधिक है। अप्रैल से दिसंबर 2022 तक कंपनी का टैक्स भुगतान के पहले का कुल प्रॉफिट 8.74 करोड़ रुपये रहा है। वार्षिक ग्रोथ के हिसाब से देखें तो यह 148.78 प्रतिशत आता है। 

60 दिन पहले आया था कंपनी का आईपीओ

अबांस होल्डिंग का आईपीओ पिछले दिसंबर में ओपन हुआ था। तब कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 256 रुपये से 270 रुपये तय किया था। यानी जिस किसी निवेशक ने कंपनी के आईपीओ को सब्सक्राइब किया होगा वह इस तेजी के बाद भी नुकसान में ही होगा। बता दें, अबांस होल्डिंग ने शेयर बाजार में 23 दिसंबर 2022 को एंट्री किया था। 

RELATED ARTICLES

Most Popular