ऐप पर पढ़ें
ई-गवर्नेंस सर्विसेज देने वाली कंपनी प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज के शेयर अब दहाड़ रहे हैं। 3 दिन पहले कंपनी के शेयरों की बाजार में सुस्त एंट्री हुई थी, लेकिन अब प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज (Protean eGov Technologies) के शेयरों में तूफानी तेजी है। कंपनी के शेयर गुरुवार को 16 पर्सेंट की तेजी के साथ 1227.80 रुपये के हाई पर पहुंच गए। इससे पहले, प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज के शेयरों में बुधवार को 20 पर्सेंट का उछाल आया था। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 775 रुपये है।
4 दिन में 792 रुपये से 1200 के पार पहुंचे
प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 6 नवंबर को खुला था और यह 8 नवंबर तक ओपन रहा। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 752 से 792 रुपये था। आईपीओ में कंपनी के शेयर 792 रुपये पर अलॉट हुए। कंपनी के शेयर 13 नवंबर को एकदम फ्लैट 792 रुपये पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली और दिन के आखिर में कंपनी के शेयर 883 रुपये पर बंद हुए। 792 रुपये के इश्यू प्राइस से कंपनी के शेयर 55 पर्सेंट चढ़कर 1227.80 रुपये पर पहुंच गए हैं। लिस्टिंग वाले दिन को मिलाकर यानी 4 दिन में कंपनी के शेयरों में यह तेजी आई है।
यह भी पढ़ें- 20% चढ़ गया यह शेयर, खरीदने की मची होड़, निवेशकों को मिला 242% का रिटर्न
IPO पर लगा था 23 गुना से ज्यादा दांव
प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज के आईपीओ पर टोटल 23.86 गुना दांव लगा था। कंपनी के आईपीओ का रिटेल कोटा 8.93 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का कोटा 31.62 गुना सब्सक्राइब हुआ। जबकि, क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा 46.94 गुना सब्सक्राइब हुआ। कंपनी के आईपीओ में एंप्लॉयीज का कोटा 1.49 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में एंप्लॉयीज को 75 रुपये का डिस्काउंट मिला है।
यह भी पढ़ें- ईशा अंबानी संभालेंगी रिलायंस की नई कंपनी, RBI ने 2 और नाम को दी मंजूरी