HomeShare MarketPPF, EPF और FD सबको छोड़ा पीछे, इस सरकारी शेयर ने मारी...

PPF, EPF और FD सबको छोड़ा पीछे, इस सरकारी शेयर ने मारी बाजी

ऐप पर पढ़ें

सरकारी कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India) के शेयर पिछले कुछ साल से लगातार अपने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड दे रहे हैं। पिछले एक साल में कोल इंडिया के शेयरों ने अपने शेयरहोल्डर्स को हर शेयर पर 28.25 रुपये का डिविडेंड दिया है। यानी, सालाना डिविडेंड यील्ड 17.50 पर्सेंट रहा है। डिविडेंड के अलावा कोल इंडिया के शेयरों का परफॉर्मेंस भी शानदार रहा है। सरकारी कंपनी के शेयर पिछले एक साल में 35 पर्सेंट चढ़े हैं, जबकि NSE निफ्टी ने पिछले एक साल में 3.70 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। वहीं, BSE सेंसेक्स ने इस पीरियड में 5.21 पर्सेंट रिटर्न दिया है। 

कोल इंडिया की डिविडेंड हिस्ट्री
अगर पिछले एक साल की बात करें तो कोल इंडिया (Coal India) के शेयर 21 फरवरी 2022 को एक्स-डिविडेंड पर थे, कंपनी ने हर शेयर पर 5 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया। 11 अगस्त 2022 को कंपनी के शेयर फिर एक्स-डिविडेंड पर रहे और कंपनी ने हर शेयर पर 3 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया। कोल इंडिया के शेयर 15 नवंबर 2022 को एक बार फिर एक्स-डिविडेंड पर रहे और कंपनी ने हर शेयर पर 15 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया। हाल में कोल इंडिया के शेयर 8 फरवरी 2023 को एक्स-डिविडेंड पर थे और हर शेयर पर 5.25 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया गया है। इस तरह कोल इंडिया ने पिछले एक साल में हर शेयर पर टोटल 28.25 रुपये का डिविडेंड दिया है।

यह भी पढ़ें- लिस्टिंग के बाद भाग रहा सरकारी कंपनी का शेयर, आज फिर अपर सर्किट पर

कोल इंडिया का डिविडेंड यील्ड
कोल इंडिया का शेयर प्राइस एक साल पहले करीब 160 रुपये था। कंपनी के शेयरों ने पिछले एक साल में हर शेयर पर 28.25 रुपये का डिविडेंड दिया है। इसका मतलब है कि पिछले एक साल में कोल इंडिया का डिविडेंड यील्ड 17.50 पर्सेंट से ज्यादा रहा है।  

यह भी पढ़ें- गूगल में छंटनी के बाद कर्मचारियों ने जगाई उम्मीद, शुरू की खुद की कंपनी

डिविडेंड यील्ड ने दी PPF, EPF और बैंक FD रिटर्न को मात
अगर 17.50 पर्सेंट डिविडेंड यील्ड की तुलना पीपीएफ, ईपीएफ और बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट्स (FD) रिटर्न से करें तो पता लगता है कि कोल इंडिया की डिविडेंड यील्ड इन इनवेस्टमेंट ऑप्शंस की तरफ से दिए गए रिटर्न के मुकाबले कहीं ज्यादा है। पिछले एक साल में पीपीएफ इंटरेस्ट रेट्स 7.10 पर्सेंट रहा है। वहीं, EPF इंटरेस्ट रेट्स 8.10 पर्सेंट रहे, जबकि बैंक FD रेट्स 5 से 6.50 पर्सेंट रहे हैं। इस तरह कोल इंडिया की डिविडेंड यील्ड ने पिछले एक साल में पीपीएफ, ईपीएफ और बैंक एफडी रिटर्न को मात दी है। 

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular