Policybazaar के सीईओ यशिश दहिया ने एक ऐसा फैसला लिया है, जिस वजह से मंगलवार को कंपनी का शेयर भाव करीब 14 फीसदी तक टूट गया। दरअसल, यशिश दहिया ने कंपनी में 37.69 लाख से अधिक शेयरों को बेचने की योजना बनाई है। इसकी जानकारी शेयर बाजार को दे दी गई है। Policybazaar ने बताया कि यशिश दहिया ने पैरेंट कंपनी पीबी फिनटेक बोर्ड को स्टॉक एक्सचेंजों पर थोक सौदे के माध्यम से 37,69,471 कंपनी के शेयरों को बेचने के बारे में सूचित किया है।
इससे पहले 11 फरवरी, 2022 को, सह-संस्थापक आलोक बंसल ने पीबी फिनटेक के 2.85 मिलियन शेयरों को एक खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से 236 करोड़ रुपये में विभाजित किया था। एनएसई बल्क डील के आंकड़ों के मुताबिक, बंसल ने 825 रुपये की औसत कीमत पर शेयर बेचे थे।
शेयर बेचने की लग गई होड़: बहरहाल, नए फैसले के बाद Policybazaar के शेयर की कीमत 13 प्रतिशत से अधिक लुढ़क गई। पॉलिसीबाजार के शेयर बीएसई इंडेक्स पर 648 रुपये के भाव से खुले जबकि कारोबार के दौरान यह 557 रुपये के स्तर तक गए। वहीं, इस दौरान Policybazaar के मार्केट कैपिटल की बात करें तो 26,208 करोड़ रुपये रहा। आपको बता दें कि 12 मई के दिन शेयर का भाव 542.30 रुपये पर था, जो शेयर का 52 सप्ताह का लो लेवल है।
संबंधित खबरें
ये पढ़ें-PF पर ज्यादा रिटर्न के लिए सरकार का नया प्लान, यूं बढ़ेगा आपका पैसा
Policybazaar की पैरेंट कंपनी पीबी फिनटेक ने 15 नवंबर, 2021 को शेयर बाजार में एंट्री ली थी। कंपनी ने 980 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से शेयर जारी किए थे। जिन निवेशकों को आईपीओ अलॉट हुआ था, वो फायदे में रहे थे। हालांकि, इसके बार शेयरों की बिकवाली बढ़ती गई। कंपनी ने अपने आईपीओ से 5,710 करोड़ रुपये जुटाए थे।