ऐप पर पढ़ें
अगर पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के ग्राहक हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल, पीएनबी ने पांच लाख रुपये और उससे अधिक के चेक भुगतान के लिए Positive Payment System (पीपीएस) को अनिवार्य कर दिया है। पीएनबी ने ग्राहकों को चेक के फर्जी भुगतान से बचाने के लिए यह कदम उठाया। यह फैसला पांच अप्रैल, 2023 से लागू होगा। आपको बता दें कि पहले 10 लाख रुपये और उससे अधिक के चेक भुगतान के लिए पीपीएस में चेक विवरण जमा करना अनिवार्य था।
क्या कहा बैंक ने: पीएनबी ने एक बयान में कहा कि पीपीएस भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) द्वारा विकसित एक प्रणाली है, जिसके लिए ग्राहकों को एक निश्चित राशि के चेक जारी करते समय आवश्यक विवरण की पुष्टि करनी होती है। इन विवरण में खाता संख्या, चेक नंबर, चेक अल्फा कोड, जारी करने की तारीख, राशि और लाभार्थी का नाम शामिल हैं।
इससे बड़ी राशि के चेक का भुगतान करते समय किसी भी जोखिम से बचने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा मिलती है। बैंक ने कहा कि ग्राहक ब्रांच ऑफिसर, ऑनलाइन बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या एसएमएस बैंकिंग के जरिए चेक विवरण देकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।