HomeShare MarketPM Kisan Yojana: अगर ई-केवाईसी के बावजूद नहीं आई किस्त तो इन...

PM Kisan Yojana: अगर ई-केवाईसी के बावजूद नहीं आई किस्त तो इन नंबरों पर करें फोन

PM Kisan Yojana: आज करोड़ों किसानों के खातों में पीएम किसान की 2000-2000 रुपये की किस्त पहुंच गई। बहुत से किसानों का उनके बैंक या आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एसएमएस भी आ गया होगा। अगर नहीं आया है तो आप अपना बैंक अकाउंट चेक करें। इस बार उन किसानों के खातों में पैसे अभी नहीं पहुंचे हैं, जिन्होंने अब तक ई-केवाईसी नहीं कराया है। अगर ई-केवाईसी कराने के बावजूद किस्त नहीं मिली तो आगे आपको बताएंगे कि आप कहां संपर्क करें।

16000 करोड़ रुपये का दिवाली गिफ्ट

बता दें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज लंबे समय से 12वीं किस्त का इंतजार कर है किसानों को 16000 करोड़ का दिवाली गिफ्ट दिया। पीएम नरेन्द्र मोदी ने भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली में दो दिवसीय कार्यक्रम “पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022” का उद्घाटन किया और 8 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में पीएम किसानों का पैसा ट्रांसफर किया।

करीब 2 करोड़ लाभार्थियों को इस बार नहीं मिलेगी किस्त

बता दें पात्र किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत 16,000 करोड़ की राशि 2000-2000 रुपये रूप में भेजी गई। इस बार ई-वाईसी और फिजिकल वेरीफिकेशन के चलते अगस्त-नवंबर की किस्त देर से आ रही है।

अगर ई-केवाईसी के बावजूद नहीं आई किस्त तो यहां करें फोन

  • पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
  • पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
  • पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
  • पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
  • पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
  • ई-मेल आईडी: [email protected]
  • बता दें इस योजना के तहत पात्र किसान परिवारों को 6000 रुपये प्रति वर्ष तीन समान किस्तों में  लाभ दिया जाता है। अब तक पात्र किसान परिवारों को PM-KISAN के तहत 2 लाख करोड़ की सहायता दी जा चुकी है।

     

    RELATED ARTICLES

    Most Popular