HomeShare MarketPM-Kisan: नए साल पर 12 करोड़ किसानों को सरकार का तोहफा, इस...

PM-Kisan: नए साल पर 12 करोड़ किसानों को सरकार का तोहफा, इस दिन आएगी 13वीं किस्त!

ऐप पर पढ़ें

देश के 12 करोड़ से ज्यादा किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 13वीं किस्त का इंतजार है। हर कोई ये जानना चाहता है कि केंद्र सरकार 13वीं किस्त के 2000 रुपये कब तक बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करेगी। आइए अब तक के पैटर्न के हिसाब से समझ लेते हैं। 

नए साल में तोहफा: अब नए साल के आगाज में चंद दिन बचे हैं। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि सरकार 1 जनवरी 2023 को पीएम-किसान की 13वीं किस्त ट्रांसफर कर सकती है। बीते साल के पैटर्न को देखकर ये अनुमान लगाया जा रहा है।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 जनवरी, 2022 को दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पीएम-किसान योजना की 10वीं किस्त जारी की थी। इसके अंतर्गत 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की रकम ट्रांसफर की गई थी।

योजना की डिटेल: पीएम-किसान योजना के तहत हर साल पात्र लाभार्थी किसान परिवारों को 6000 रुपये का वित्तीय लाभ दिया जाता है। यह रकम 4 महीने के अंतराल पर 2000 रुपये की तीन समान किस्तों में ट्रांसफर की जाती है। इसमें बिचौलियों की भूमिका नहीं रहती और सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर हो जाते हैं।

दिसंबर 2022 तक के आंकड़ों के मुताबिक पात्र किसानों को अब तक 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक जारी किए जा चुके हैं। इस योजना के लाभार्थी किसानों की संख्या अब 12 करोड़ से ज्यादा हो गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular