HomeShare MarketPM Kisan की किस्त अब तक नहीं आई हो तो फौरन कर...

PM Kisan की किस्त अब तक नहीं आई हो तो फौरन कर लें यह काम, इससे पहले आपको किसी ने नहीं बताया होगा

PM Kisan Latest Updates: पीएम किसान की अप्रैल-जुलाई 2022 की 2000-2000 रुपये की किस्त अब तक 10,60,86,163 किसानों के खातों में पहुंच चुकी है। इनमें से करोड़ों किसान ऐसे भी हैं, जिन्हें 11वीं किस्त (11th Installment) भी मिल रही है, लेकिन अभी भी करीब 2 करोड़ किसान इस किस्त से वंचित हैं। क्योंकि, पोर्टल पर 12.54 करोड़ से अधिक किसान इस योजना से रजिस्टर्ड है। हो सकता है इनमें से आप भी हों और आपकी किस्त लटकी हो। किस्त लटकने की कई वजह हो सकती हैं। मसलन ईकेवाईसी का पूरा न हो, आधार और बैंक खाता पर नाम की स्पेलिंग मिसमैच हो। 

 अगर खाता संख्या सही न हो, ऑनलाइन अप्लीकेशन एप्रूवल के लिए लटका हो, किस्त आई न हो, ट्रांजैक्शन फेल हो गया हो, आधार करेक्शन में दिक्कत आ रही हो, जेंडर सही नहीं भरा गया हो, पेमेंट से संबंधित कोई समस्या आ रही हो या ओटीपी बेस्ड ईकेवाईसी या बायोमेट्रिक ईकेवाईसी को लेकर कोई दिक्क्त है तो परेशान मत हों। आप अपनी सभी परेशानियों को पीएम किसान पोर्टल पर दर्ज करा कर उन्हें दूर करा सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप, या फिर डेस्कटॉप से ये सारी दिक्कतें दूर कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे…

सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं और यहां दाएं साइड में फार्मर कार्नर पर जाएं और सबसे नीचे दिए गए बाक्स Help Desk पर क्लिक या टैप करें। आपके सामने एक इस तरह का पेज दिखेगा।

संबंधित खबरें

अगर आपको अपने किसी समस्या को उठाना है तो रजिस्टर क्वैरी को चेक करें। इसके बाद अपना आधार नंबर या बैंक खाता संख्या या फिर मोबाइल नंबर डालकर Get Details पर क्लिक करें। 

इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज आएगा। ग्रिवांस टाइप में अगर खाता संख्या सही न हो, ऑनलाइन अप्लीकेशन एप्रूवल के लिए लटका हो, किस्त आई न हो, ट्रांजैक्शन फेल हो गया हो, आधार करेक्शन में दिक्कत आ रही हो, जेंडर सही नहीं भरा गया हो, पेमेंट से संबंधित कोई समस्या आ रही हो या ओटीपी बेस्ड ईकेवाईसी या बायोमेट्रिक ईकेवाईसी को लेकर कोई दिक्क्त है, तो इनमें से किसी एक को चुनें।

 

इसके बाद नीचे दिए गए बॉक्स में अपनी शिकायत या समस्या लिखें और इमेज कोड डालने के बाद सबमिट कर दें। इसको ट्रैक करने के लिए तीसरे स्टेप पर जाएं और Know the Query Status को चेक करें। इसके बाद क्वैरी आईडी या आधार नंबर, या खाता संख्या या फिर मोबाइल नंबर डालकर अपनी शिकायत का स्टेटस देख सकते हैं।

इसके बाद नीचे दिए गए बॉक्स में अपनी शिकायत या समस्या लिखें और इमेज कोड डालने के बाद सबमिट कर दें। इसको ट्रैक करने के लिए तीसरे स्टेप पर जाएं और Know the Query Status को चेक करें।

इसके बाद क्वैरी आईडी या आधार नंबर, या खाता संख्या या फिर मोबाइल नंबर डालकर अपनी शिकायत का स्टेटस देख सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular