ऐप पर पढ़ें
PM-Kisan: पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को 13वीं किस्त होली (Holi) से पहले आने की पूरी उम्मीद है, लेकिन यह उम्मीद उन लाभर्थियों की टूट सकती है, जिन्होंने अब तक ई-केवाईसी नहीं कराया है। पीएम-किसान योजना के लाभार्थी किसानों को 10 फरवरी तक अपने बैंक खाते को आधार से लिंक जरूर करा लें। यानी आज हर हाल में ई-केवाईसी करवाना होगा। ऐसा नहीं करने वाले किसान अपने सम्मान निधि से वंचित हो सकते हैं। क्योंकि पीएम किसान योजना में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए मोदी सरकार ने कई कड़े कदम उठाए हैं, उनमें ई-केवाईसी भी एक है।
बता दें योजना के राज्य नोडल अधिकारी मेघराज सिंह रतनू ने यह जानकारी दी है कि पीएम-किसान योजना के लाभार्थियों को आगामी किस्त के ट्रांसफर के लिए ई-केवाईसी, बैंक खाते को आधार से लिंक कराना अनिवार्य है। इसके लिए 10 फरवरी, 2023 डेडलाइन है। इस संबंध में भारत सरकार द्वारा निर्देश दिए गए हैं।
रतनू ने बयान में कहा कि राज्य में इस योजना के लाभार्थियों ने जनवरी, 2023 तक 67 प्रतिशत ई-केवाईसी एवं 88 प्रतिशत बैंक खातों को आधार से लिंक कराया है। उन्होंने कहा कि राज्य में अभी लगभग 24.45 लाख लाभार्थियों द्वारा ई-केवाईसी कराया जाना एवं 1.94 लाख लाभार्थियों द्वारा बैंक खाते को आधार से लिंक कराया जाना बाकी है। भारत सरकार द्वारा ई-केवाईसी एवं आधार लिंक बैंक खाते खोलने को इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक को अनुमति दी गयी है।
एटीएम के जरिए आधार को बैंक खाते से ऐसे करें लिंक
स्टेप-1: अपने बैंक के निकटतम एटीएम पर जाएं। अपना डेबिट कार्ड स्वाइप करने के बाद अपना 4 अंकों का पिन दर्ज करें।
स्टेप-2: ‘Service’ विकल्प चुनें।
स्टेप 3: ‘रजिस्ट्रेशन’ पर जाएं और आधार रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर टैप करें।
स्टेप 4: बचत या चालू खाता चुनें, आधार नंबर दर्ज करें और ‘ओके’ पर टैप करें।
जब यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक कन्फर्मेशन मैसेज संदेश प्राप्त होगा।