HomeShare MarketPhonePe की डील कैंसिल, ग्राहकों को अभी नहीं मिलेगी ये सुविधा

PhonePe की डील कैंसिल, ग्राहकों को अभी नहीं मिलेगी ये सुविधा

ऐप पर पढ़ें

वॉलमार्ट-समर्थित PhonePe ने ZestMoney के साथ अपने समझौते को रद्द कर दिया है। यह बाय नाउ, पे लेटर प्लेटफॉर्म के लिए बड़ा झटका होगा। PhonePe ने नवंबर 2022 में ZestMoney के अधिग्रहण के लिए बातचीत शुरू की थी ताकि इसके डिजिटल लोन देने की कोशिशों को मजबूत किया जा सके। PhonePe के पास वर्तमान में अपने प्लेटफॉर्म पर डिजिटल लोन देने की सुविधा नहीं है। हालांकि, अन्य वित्तीय सेवाएं उपलब्ध हैं। 

बता दें कि ZestMoney बाय नाउ, पे लेटर प्लेटफॉर्म है। इसके तहत ग्राहकों को लोन मिलता है। इस लोन को किश्तों में चुकाने की अनुमति दी जाती है। ZestMoney कम से कम एक साल से एक खरीदार की तलाश कर रही थी क्योंकि वह फंड जुटाने के लिए संघर्ष कर रही थी। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक PhonePe ने ZestMoney के लिए $200-300 मिलियन का भुगतान किया होगा, जो ZestMoney के $470 मिलियन के पिछले मूल्यांकन से बहुत कम है।

2016 में आई थी कंपनी: लिज़ी चैपमैन, प्रिया शर्मा और आशीष अनंतरामन द्वारा 2016 में स्थापित ZestMoney का कुल कस्टमर बेस 17 मिलियन है और यह प्रति माह 400 करोड़ रुपये के लोन वितरण को सक्षम बनाता है। कंपनी के 10,000 ऑनलाइन ब्रांड्स और 75,000 ऑफलाइन स्टोर्स के साथ 27 लेंडिंग पार्टनर्स और मर्चेंट पार्टनरशिप्स हैं।

ZestMoney ने 22 सितंबर को ऑस्ट्रेलियाई बीएनपीएल फिनटेक जिप कंपनी से 50 मिलियन डॉलर जुटाए थे। यह एक बड़ी सीरीज सी फंडरेज का हिस्सा है जिसमें गोल्डमैन सैक्स, क्वोना कैपिटल, श्याओमी और अल्टेरिया कैपिटल जैसे मौजूदा निवेशकों की भागीदारी देखने को मिलेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular